फ़िल्मी – सलमान को फिरौती और जान से मारने की धमकी देने वाले ने मांगी माफी, कहा- गलती से भेजा मैसेज – #INA

सलमान को फिरौती और जान से मारने की धमकी देने वाले ने मांगी माफी, कहा- गलती से भेजा मैसेज

  • सलमान खान को5 करोड़ की फिरौती के लिए धमकी देने के बाद भेजने वाले ने माफी मांगी और कहा कि वॉट्सऐप मैसेज गलती से भेज दिया था। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन झारखंड में ट्रेस की, जांच जारी है।

Prabhash Jha लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 04:37 PM
share Share

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 5 करोड़ की फिरौती के लिए मिली धमकी के मामले में नाटकीय मोड़ आया है। जिस वॉट्सऐप नंबर से मुबंई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर करने की धमकी वाला मैसेज आया था, अब उसी नंबर से माफी मांगने का मैसेज आया है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिले नए मैसेज में कहा गया है कि वॉट्सऐप पर भेजा गया संदेश गलती से भेजा गया था और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। इस मामले में फिलहाल जांच जारी है औऱ मुंबई पुलिस ने मैसेज भेजने वाले व्यक्ति की लोकेशन को झारखंड में ट्रेस कर लिया है।

झारखंड से आई थी सलमान को धमकी

18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसके वॉट्सऐप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज मिला था। मैसेज भेजने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए सलमान खान से ₹5 करोड़ की मांग की थी। यह भी कहा था कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हो जाएगी। इसके बाद वर्ली पुलिस ने बीएनएस के तहत धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया था तथा मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी।

सलमान के घर पर फायरिंग कर चुके हैं शटर्स

गौरतलब है कि एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के मुंबई में स्थित ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद गिरफ्तार आरोपियों ने दावा किया था कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। इस वारदात की वजह से सलमान की सुरक्षा और सख्त कर दी गई थी क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पहले ही सलामन को जान से मारने की धमकियां दे चुका है। बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने अप्रैल में असमान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी भी की थी।

बिग बॉस के सेट पर नहीं आना चाहता थे सलमान

इस सारे प्रकरण के बीच बिग बॉस 18 के शनिवार के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने कहा कि वह सेट पर नहीं आना चाहते थे। बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े को संभालते हुए उन्होंने कहा, ‘यार कसम खुदा की, मैं अपनी जिंदगी में किन हालातों से गुजर रहा हूं और मुझे आकर ये सब संभालना है। मुझे लगता है कि आज यहां नहीं आना चाहिए था, लेकिन आपको वही करना होगा जो आपको करना है।’ उन्होंनेय भी कहा कि मेरे पर भी बहुत सारे लांछन लगाए गए हैं। मैं जानता हूं कि मेरे माता-पिता पर क्या गुजरती है। हालांकि, इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी कि यह एपिसोड सिद्दीकी की हत्या से पहले फिल्माया गया था या बाद में।

Salman Khan Baba Siddiqui
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News