फिल्म की शूटिंग के वक्त एक्ट्रेस के पति का हुआ निधन, अकेले किया क्रिया-कर्म #INA

Himani Shivpuri Birthday 2024: मशहूर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री में बल्कि बॉलीवुड में भी एक जाना-माना नाम हैं. हिमानी शिवपुरी ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके साथ ही हिमानी शिवपुरी तमाम बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं.

मशहूर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी का 24 अक्टूबर यानी आज 64वां बर्थडे है. इस मौके पर हम आपको हिमानी शिवपुरी की जिंदगी से जुड़े ऐसे वाकये बता रहे हैं, जब हिमानी शिवपुरी अपने पति की मौत से जूझ रही थीं. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

शाहरुख खान और काजोल स्टारर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के दौरान हिमानी शिवपुरी अपनी जिंदगी में घटी एक बेहद दुखद घटना को याद किया है. हिमानी शिवपुरी ने दैनिक भास्कार के एक इंटरव्यू में बताया कि 1995 में जब हिमानी शिवपुरी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के लिए शूटिंग कर रही थीं, इसी दौरान उनके पति का देहान्त हो गया था. जिसकी वजह से हिमानी शिवपुरी फिल्म के क्लाइमेक्स से गायब रहीं थी.

जब कि फिल्म को शूट करने वाले लोग इस फिल्म में हिमानी शिवपुरी को अनुपम खेर के साथ दिखाना चाहते थे. क्लाइमेक्स में हिमानी शिवपुरी और अनुपम खेर की कहानी के बावजूद, यशराज फिल्म्स ने मेरी परिस्थिति को समझा और अंत में क्लाइमेक्स बदल दिया गया.

पति की अंतिम यात्रा की तैयारी
एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी के पास कुछ भी सोचने समझने के लिए समय नहीं था क्योंकि वो एक अनजान शहर में बिलकुल अकेली थी. अपने पति की अंतिम यात्रा की तैयारी और फिर उनकी अस्थियों को हरिद्वार लेकर जाना. ये सारी चीजेंम करना काफी मुश्किल था. इससे पहले हिमानी शिवपुरी ने एक इंटरव्यू में यशराज फिल्म्स के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया था.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science