बचपन में चल भी नहीं पाता और आज बना Best Dancer 4 का विनर, जीते 15 लाख…किसे देगा प्राइज मनी? #INA

India Best Dancer 4 Winner: टीवी रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर का ऐलान हो चुका है. डांसर स्टीव जिरवा ने इस शो की ट्रॉफी जीती है. शो के जजेस कोरियोग्राफर गीता कपूर, टेरेंस लुईस और करिश्मा कपूर ने स्टीव को विनर घोषित किया. साथ ही उसे जीत की ट्रॉफी और 25 लाख ईनाम भी दिया गया है. पूरे सीजन में स्टीव ने अपने फुटवर्क और शानदार डांस से दर्शकों और जजेस को इम्प्रैस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब बचपन में स्टीव ठीक से चल भी नहीं पाता था. स्टीव ने अपनी जीत का सारा क्रेडिट अपनी नानी और मां को दिया है. उसने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में यह भी बताया कि आखिर ईनाम की धनराशि से वह क्या करने वाला है? 

ये भी पढ़ें- Viral Video: नवजोत सिंह सिद्धू ने अर्चना की कुर्सी पर किया कब्जा, कपिल के शो में मचा जोरदार हंगामा

स्टीव बोले- मैंने बहुत संघर्ष किया
स्टीव ने इस इंटरव्यू में अपनी जीत के बाद कई राज खोले. उन्होंने बताया कि बेस्टर डांसर 4 का विनर बनना उनके लिए सबसे बड़ी जीत है. जब मैं अपनी यात्रा और ट्रॉफी उठाने के बारे में सोचता हूं यह मेरी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है. अंत में कड़ी मेहनत रंग लाती है. सब्र का फल मीठा होता है. यह उन सभी संघर्षों का नतीजा है जो मुझे बड़े होने के दौरान सहना पड़ा. मैंने अपनी मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया.”

स्टीव ने कहा- नानी को दे दूंगा ईनाम के 15 लाख
ट्रॉफी जीतने के बाद स्टीव खुशी से पागल हो रहे थे. उन्होंने अपनी पर्सनल बातें बताई और कहा, “मुझे लगा कि मैं इस पल को वास्तविकता में जी सकता हूं. मैं लंबे समय से इसे साकार कर रहा हूं. बड़े मंच पर जीतना मेरी हमेशा से ख्वाहिश थी. ये मेरा सपना था जो मेरी नानी की वजह से पूरा हुआ है. वह मेरे साथ बहुत खुश थीं. मुझे उनकी आंखों और चेहरे पर खुशी देखकर गर्व हुआ. स्टीव ने बताया कि अपनी सारी विनिंग प्राइज मनी 15 लाख रुपये वो नानी को दो देंगे.

बचपन में चल भी नहीं पाते थे स्टीव
स्टीव ने बताया कि वह बचपन में एक स्पेशल चाइल्ड थे. वह ठीक से चल नहीं पाते थे. उनके लिए चलना दौड़ना जैसी चीजें मुश्किल थीं, लेकिन वह डांस में कमाल थे. वह डांस करना पसंद करते थे. उनकी नानी और मां ने ही उन्हें अपने पैरों पर वापस खड़ा करने में मदद की. वह कहते हैं, “जो बच्चा चल नहीं पाता था, आज वो फुटवर्क ही मशहूर हो गया है.  बचपन में मैं चल नहीं सकता था, और मैं आज बहुत अच्छा डांस करता हूं, और मेरे फुटवर्क की बहुत तारीफ होती थी… मैं खुद भी नहीं मानता कि मैं बचपन में चल नहीं सकता था… मुझे बहुत सोचना पड़ता है कि सच में ऐसा हुआ था क्या,” 

मेरी जीत रिश्तेदारों को तगड़ा जवाब है
स्टीव ने बेस्ट डांसर 4 की ट्रॉफी जीतने के सबको जवाब देने जैसा बताया. उन्होंने कहा कि मैंने अपने परिवार को पैसों के मामले में और रिश्तेदारों के साथ भी मेरी वजह से बहुत संघर्ष करते देखा है. मेरी नानी और माँ के अलावा, मेरा परिवार मेरे डांस करने के खिलाफ था. मैंने उन्हें गलत साबित कर दिया है. मेरी जीत सबके सवालों का जवाब है.”

15 लाख और एक चमचमाती कार जीत ले गए स्टीव
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो बेस्ट डांसर सीजन 4 को करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने जज किया था. अन्य फाइनलिस्ट हर्ष केशरी, नेक्स्टियन, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ ​​अकिना और आदित्य मालवीय थे. ट्रॉफी के साथ, स्टीव ने ईनाम में 15 लाख और एक कार जीती है.  उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को 5 लाख का चेक दिया गया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News