बचपन से हकलाता था ये एक्टर, आज आवाज के दम पर ही बना ली करोड़ों की प्रॉपर्टी, पहचाना? #INA

Sharad Kelkar Birthday: ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’, ‘दरबान’, ‘लक्ष्मी’, ‘बादशाहो’, ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’, जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके शरद केलकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन शो से की थी और आज बॉलीवुड में उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. एक्टर को ये मुकाम हासिल करने के लिए कई उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ा है. शरद एक्टिंग के साथ-साथ एक वॉइस डबिंग आर्टिस्ट भी हैं.उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों के लिए डबिंग की है. लेकिन क्या आपको पता है कि आज अपनी दमदार आवाज से लोगों का दिल जीतने वाले शरद बचपन से हकलाते थे. जी हां, आज उनके 48वें जन्मदिन पर, हम उनसे जुड़ी कुछ बाते बताएंगे- 

बचपन से हकलाते थे शरद

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आए शरद ने मुंबई में काफी संघर्ष किया. उन्होंने दूरदर्शन के सीरियल ‘आक्रोश’ के जरिए एक्टिंग करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने वो ‘भाभी’, ‘रात होने को है’, ‘सीआईडी’ और ‘उतरन’ जैसे कई शोज किए. फिर फिल्म हलचल से बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर बचपन से हकलाते थे. उन्होंने खुद इस बारे में बताया था- ‘मैं हकलाता था. इस वजह एक्टिंग मेरे लिए बहुद बड़ी बात थी. हकलाने की वजह से मेरा रिजेक्शन होता रहता था. जब तक मैंने एक्टिंग करनी शुरू नहीं की तब तक मैं हकलाता था. मैंने कभी एक्टर बनने का सपना नहीं देखा था, वॉइस एक्टर Sharad Kelkar Voice Over Artist) बनना तो दूर की बात है.’ बता दें, शरद केलकर आज कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने प्रभास की फिल्म में  डबिंग भी की है. हर फिल्म और प्रोजेक्ट के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज करते हैं.

प्रभास की फिल्मों से मिली पहचान

एक्टिंग के लिए तो शरद को तारीफ मिलती ही है. लेकिम एक एक वॉइस आर्टिस्ट के तौर पर पहचान उन्हें भास की फिल्मों से मिली है. एक्टर ने बहुबली से लेकर सालर तक प्रभास की फिल्मों में डबिंग की है. उन्होंने कहा था- ‘साउथ में मैंने बहुत लंबे समय से ज्यादा काम नहीं किया है. मैंने बहुत लंबे समय से हॉलीवुड फिल्मों की डबिंग भी नहीं की है. लेकिन प्रभास की फिल्मों से मुझे जो पहचान मिली वह बड़ी थी.’ एक्टर ने ये भी कहा कि बहुबली की वजह से वॉइस एक्टर्स को पहचान मिलनी शुरू हुई. शरद ने आगे कहा- ‘फिल्मों को डब करने के लिए इस्तेमाल की जा रही मेरी आवाज को लोग पहचानने लगे इसके लिए मैं बहुत खुश हूं.’ बता दें, एक समय ऐसा आया था जब शरद पर कर्ज था, लेकिन आज वो अपनी एक्टिंग और आवाज के दम पर करीब 80 करोड़ के मालिक हैं. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों और मुंबई में शानदार घर है.

ये भी पढ़ें-  Rekha को जबरदस्ती 5 मिनट तक Liplock Kiss करता रहा ये एक्टर, एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News