बच्चों को मोबाइल फोन से बचाना अ​भिभावकों के लिए चुनौती…एमआईआईटी कंप्यूटर एजुकेशन के प्रतियोगिता में विजेता छात्र हुए पुरस्कृत

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर। आज के समय में बच्चों को मोबाइल फोन से बचाना अ​भिभावकों के लिए बड़ी चुनौती है। सामान्य ज्ञान, चित्रकला प्रतियोगिता से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा निखरती है। ये बातें रविवार को नगर के एक लॉन में एमआईआईटी कंप्यूटर एजुकेशन की ओर से आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह में दिनेश चंद्र ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज के भाग दौड़ भरी दूनियां में बच्चों के लिए ​शिक्षा और भी जरूरी है। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर हुई।

Table of Contents

समारोह के मुख्य अतिथि सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल के सिस्टर शीला ने कहा कि संस्था का यह प्रयास अत्यंत सराहनी है। इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निकाला जा सकता है। इसमें उनके अभिभावकों का विशेष योगदान होना चाहिए। कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने से जो बच्चे वंचित रह गए हैं उन्हें भी आगे प्रयास कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने बच्चों द्वारा लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी को भी देखा और सराहा। समारोह की अध्यक्षता कर रही नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर ने कहा कि आज हमारा पीडीडीयू नगर एक नई उड़ान भरने की तैयारी में है। इसमें सबसे अहम भूमिका इन छोटे-छोटे बच्चों की है। उन्होंने संस्था को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्य संस्था हमेशा करती रहे।

इसके पूर्व संस्था की ओर से आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने अ​भिभावकों का मन मोहा। मंच पर छोटे छोटे बच्चों की प्रस्तुति देख अ​भिभावक तालिया बजाते रहे। अस्मिता नाट्य संस्था के कलाकारों ने तोड़ दो नफरत की दीवार नामक नाटक का मंचन किया। मीडिया कंप्यूटर एजुकेशन अपने यहां के बेस्ट स्टूडेंट आफ ईयर अवार्ड से लोगों को सम्मानित किया। स्पून रेस, मेहंदी जैसे अवार्ड से भी लोगों को नवाजा गया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक हाजी मुख्तार अहमद, हुस्न बानो, परवेज अहमद, फिरदौस सामी, विशाल ,संदीप, जाहिद, अरविंद, पलक, आयशा, दिशा, अंश्रा, राज किशोर मित्तल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रिया व मुस्कान ने किया।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News