'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे पर सियासी घमासान, विपक्ष पर गिरिराज सिंह का प्रहार #INA

Giriraj Singh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय बंटेंगे तो कटेंगे के नारे दिए थे. सीएम योगी ने जहां भी हरियाणा चुनाव के समय चुनावी सभा को संबोधित किया था, वहां यह नारा देते नजर आए. वहीं, अब योगी समेत कई भाजपा नेता इस नारे को देते नजर आ रहे हैं. 

विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है- गिरिराज सिंह

3 नवंबर की रात केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने मीडियाकर्मी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बटोगे तो कटोगे के नारे सुनकर विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है, लेकिन आगामी चुनाव में जनता इन्हें जवाब देगी. अखिलेश यादव ने जो पोस्टर जारी किया है, उससे यह पता चलता है कि वह उसी डीएनए के हैं, जिस डीएनए के उनके पिता थे. उन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई थी. वहीं, वक्फ बोर्ड को लेकर भी गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. 

यह भी पढ़ें- RJD के चार लाख कार्यकर्ताओं का डेटा हुआ लीक, जनसुराज पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

‘राहुल गांधी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं’

उन्होंने राहुल गांधी पर कहा कि वह देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस का यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है. अब  भारत के युवा जाग चुके हैं. जब बांग्लादेश में घटना हुई थी तब विपक्ष कह रहा था कि ऐसी घटना भारत में भी हो सकती है.  यह लोग वक्फ बोर्ड का समर्थन कर रहे हैं. यह लोग संसद को कहते हैं कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनी हुई है. हैरानी की बात नहीं होगी, जब लोग पूरे देश को वक्फ बोर्ड की जमीन बता  दें. जब केंद्रीय मंत्री से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को लेकर उन्होंने क्या और क्यों कहा, यह वह समझे.

नफरत फैलाने वाली राजनीति कर रहे- तेजस्वी

वहीं, बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी बटोगे तो कटोगे के नारे पर गिरिराज सिंह पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन लोगों को काम जहर उगलना है. ये लोग नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. इनके मुंह से कभी पढ़ाई, चिकित्सा, नौकरी, बेरोजगारी जैसी बात नहीं निकलती है. इनका काम सिर्फ नफरत फैलाना है. हम लोग जनता के मुद्दों को उठाएंगे. 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News