बदलो बिहार न्याय यात्रा की सफलता को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान…पर्चा बांटकर लोगों से तन-मन-धन से न्याय यात्रा को सफल बनाने की अपील

ताजपुर/समस्तीपुर/ 16 अक्टूबर से बेनीपट्टी-मधुबनी से शुरू होने वाली पदयात्रा की सफलता को लेकर मंगलवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने नगर एवं प्रखंड क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर न्याय यात्रा को तन-मन-धन से सफल बनाने की लोगों से अपील की। इस दौरान पार्टी द्वारा जारी पर्चा का भी वितरण किया गया‌।

Table of Contents

इस दौरान अभियान का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मो० क्यूम, मो० एजाज, बिरजू कुमार आदि ने कहा कि हमारी यात्रा न्यायपूर्ण नए बिहार के निर्माण के लिए है। हम न्याय की उम्मीद लेकर यात्रा में निकल रहे हैं। हम अपनी यात्रा में अति निर्धन परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 2-2 लाख रूपये देने, दलित–गरीबों–महिलाओं पर जारी सामंती हिंसा, भूमिहीनों के लिए आवासीय जमीन व पक्का मकान, स्मार्ट मीटर पर रोक, सभी लोगों की जमीन के कागजात दुरुस्त नहीं होने तक सर्वे पर रोक, स्कीम वर्कर के लिए न्यूनतम मजदूरी, बाढ़ का स्थाई निदान, आरक्षण वृद्धि को 9 वीं अनुसूची में शामिल करने, विशेष राज्य का दर्जा आदि मुद्दों को उठा रहे हैं।

माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने आगे कहा कि मिथिला जोन का पदयात्रा 16 अक्टूबर से बेनीपट्टी-मधुवनी से पोलित ब्यूरो के सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी का. धीरेन्द्र झा आदि के नेतृत्व में शुरू होगी जो मिथिला क्षेत्र के दरभंगा से गुजरते हुए समस्तीपुर के विभूतिपुर में संपन्न होगी‌। पदयात्रा 21 अक्टूबर को सुबह रामभद्रपुर स्टेशन के पास दरभंगा से समस्तीपुर में प्रवेश करेगी जहां ताजपुर समेत जिले के बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल होंगे‌। अंत में 27 अक्टूबर को पटना में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News