'बहुत नीचे गिर गए', आखिर क्यों धनुष पर भड़कीं नयनतारा, लिख दिया ओपन लेटर #INA

साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा ने हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने धनुष पर निशाना साधा है. हाल ही में एक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री  ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ रिलीज हो गई है. वहीं अब धनुष ने इस डॉक्यूमेंट्री पर 10 करोड़ का कॉपीकराइट केस कर दिया है. जिसके बाद नयनतारा का पारा हाई हो गया है. 

धनुष पर फूटा गुस्सा 

एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस का धनुष पर गुस्सा फूटा है. एक्ट्रेस का ये पोस्ट तेजी से चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की डॉक्यूमेंट्री, ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में धनुष की फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ से 3 सेकंड की क्लिपिंग का इस्तेमाल करने के लिए मेकर्स पर 10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोक दिया है. हालांकि एक्ट्रेस ने इसके लिए धनुष से इसकी परमिशन सी थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था और अब इसकी जगह फिल्म के सेट से बिहाइंड दा सीन इस्तेमाल करने के लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है. 

एक्ट्रेस ने लिखा ओपन लेटर 

एक्ट्रेस ने ओपन लेटर में लिखा कि कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी आपने नानम राउडी धान के सॉन्ग या सीन कट्स और फोटोज को यूज करने की परमिशन नहीं दी और इसके लिए हमने लंबा इंतजार भी किया. उनकी डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किए गए सीन लोगों के फोन से शूट किए गए और आपने इस पर भी आपत्ति जता दी. 

आपके कैरेक्टर का निचला स्तर

इसके आगे उन्होंने लिखा कि यह आपका अब तक का सबसे निचला स्तर है और यह आपके कैरेक्टर के बारे में कुछ बताता है.  उन्होंने कहा कि वह उनके कानूनी नोटिस का उचित जवाब देगी. एक्ट्रेस ने लिखा कि मुझे आपका कानूनी नोटिस मिल गया है और हम भी कानूनी तरीके से ही इसका सही जवाब देंगे.

इन कलाकारों ने किया समर्थन 

पार्वती थिरुवोथु ने नयनतारा के ओपन लेटर का समर्थन किया है. उन्होंने इसे अपनी  इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोबारा शेयर किया है. इसके अलावा अनुपमा परमेश्वरन, जिन्होंने आरएस दुरई सेंथिलकुमार की 2016 की राजनीतिक एक्शन ड्रामा कोडी में धनुष के साथ स्क्रीन शेयर की थी उन्होंने भी नयनतारा की पोस्ट पसंद आई है. 

 

ये भी पढ़ें- ‘हम आपके हैं कौन’ में इसने निभाया था डबल रोल, 30 साल बाद माधुरी दीक्षित ने किया खुलासा

ये भी पढ़ें- पलक-इब्राहिम मालदीव में गुजार रहे हसीन पल! डिनर डेट से लेकर पूल पार्टी तक पोस्ट से पकड़ी गई चोरी



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News