बाथरूम में बैठकर रोते-बिलखते थे शाहरुख खान, किंग ने ऐसे झेला फिल्में फ्लॉप होने का दर्द #INA

Shah Rukh Khan Cry In Bathroom: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इंटरनेशनल लेवल पर फेमस हैं. उनके जैसा स्टारडम किसी एक्टर के पास नहीं हैं. शाहरुख आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर हिट दे चुके हैं. हालांकि,उनका सफ़र हमेशा आसान नहीं था. शाहरुख ने हाल में अपने फेलियर के बारे में बात की है. एक्टर ने बताया कि वो कैसे असफलताओं से लड़ते हैं या फेल होने का सामना करते हैं. किंग खान ने पहली बार फिल्में फ्लॉप होने का दर्द साझा किया है.

ये भी पढ़ें- Shocking Video: पंजाबी सिंगर पर लाइव कॉन्सर्ट में हुआ जानलेवा हमला, स्टेज पर चढ़ शख्स ने गला पकड़ा

बाथरूम में बैठकर रोते हैं शाहरुख
शाहरुख खान ने हाल ही में दुबई में ग्लोबल फ्रेट समिट में शिरकत की थी. इस कार्यक्रम में उन्होंने असफलताओं से निपटने के बारे में अपना नजरिया साझा किया. उन्होंने कहा, “मुझे यह महसूस करना पसंद नहीं है कि मैं भी फेल हो सकता हूं. फिर मैं बाथरूम में बहुत रोता हूं. मैं इसे किसी को नहीं दिखाता. जब मैं फेल होता हूं तो अपना दर्द किसी को नहीं दिखाता.” 

चिंतन करें और पूरी मेहनत से कमबैक करें
बॉलीवुड सुपरस्टार ने कहा कि निराशा के क्षणों को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने असफलता की जिम्मेदारी लेने, गलतियों से सीखने और नए फैसलों के साथ आगे बढ़ने पर जोर दिया. सबसे बड़े आइकन भी चुनौतियों का सामना करते हैं. उन्होंने जीवन की तुलना हवा से उड़ने वाली चींटी से की. उन्होंने असफलताओं के लिए जीवन को दोष न देने के महत्व पर जोर दिया, बल्कि यह पहचानने के बजाय कि क्या गलत हुआ, फिर से तालमेल बिठाना और मजबूत होकर वापस आना. 

किंग खान ने कहा, “आपको याद रखना होगा कि यह कुछ ऐसा होगा जो मैंने गलत किया होगा या बिजनेस ने गलत किया होगा, या रणनीति और मार्केटिंग गलत हो गई होगी..और मुझे इसका पता लगाने की जरूरत है. खुद को फिर से तैयार करें और वापस आएं.” 

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर कमेंट करके बुरा फंसा ये कॉमेडियन…कॉलेज ने मंच से उतारा, धड़ाधड़ FIR दर्ज

शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘द किंग’ पर काम कर रहे हैं. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित ये एक एक्शन थ्रिलर है. उनकी बेटी सुहाना खान पहली बार बड़े पर्दे पर काम कर रही है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और मुंज्या फेम अभय वर्मा भी हैं. फिल्म को ईद 2026 में रिलीज़ करने की योजना है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science