बारहवें विद्यापति राजकीय महोत्सव में बॉलीवुड गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठा व भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी मचायेंगी धमाल…विधापतिधाम मे धीमी तैयारियों को लेकर लोगों में नाराजगी

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

जिला प्रशासन द्वारा छपवाएं गए निमंत्रण पत्र में विद्यापतिधाम मंदिर की फोटो की जगह दूसरे मंदिर का फोटो छापने से भक्ति भाव के धनी श्रद्धालुओं में आक्रोश पदमाकर सिंह लाला,विद्यापतिनगर। मिथिला विभूति महाकवि कोकिल विद्यापति जी की समाधि भूमि विद्यापतिधाम में कला-संस्कृति युवा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आगामी 13 से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले बारहवें विद्यापति राजकीय महोत्सव में बॉलीवुड की नामचीन गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठा व भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी के सुरों से धमाल मचायेंगी । इसके अलावा लोक गायक सतेन्द्र कुमार संगीत सहित अन्य गायक व कलाकार अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से महोत्सव के दूसरे सत्र को सुरों की महफ़िल सजाएंगे। इस बाबत महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों है।
विद्यापतिधाम मंदिर के पा‌र्श्व स्थित रेलवे मैदान में आयोजित होने वाले इस सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम की शाम को गुलजार करने के लिए आने वाले इन गायकों व कलाकारों के आगमन को लेकर जहां स्थानीय श्रोताओं में उत्साह चरम पर है। वहीं इसके लिए यहां भव्य हैंगिंग पंडाल व मंच का निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि पूर्व की भांति इस बार कार्यक्रम की धीमी तैयारियों को लेकर लोगों में संशय बढ़ गया है वहीं नाराजगी के स्वर भी मुखर हो रहे हैं।

जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे उद्घाटन
तीन दिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले जल संसाधन सह संसदीय कार्य विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह सांसद नित्यानंद राय, केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, सूचना व जन संपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी, सांसद शाम्भवी, राजेश वर्मा सहित जिले के तमाम विधान मंडल सदस्यों तथा जिप अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है।जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बताया कि 13 नवंबर को अपराह्न 4.30 बजे महोत्सव का आगाज होगा। पहले दिन ही अंतराष्ट्रीय शंख वादक डा. बिपिन कुमार मिश्रा के शंख वादन के पश्चात अपराह्न 6.40 बजे से पूर्णिमा श्रेष्ठा के सुरों की महफिल सजेगी। वहीं रात्रि में 8:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। दूसरे दिन कवि डा . शंकर कैमूरी की अगुवाई में अपराह्न 1 बजे से 4 बजे तक कवि
सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। वहीं संध्या 6:40 बजे से जाने माने लोक गायक सतेन्द्र कुमार संगीत की प्रस्तुति के पश्चात कल्पना पटवारी अपनी प्रस्तुतियों से भक्ति का माहौल बनायेंगी । 15 नवंबर को महोत्सव का समापन स्थानीय बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की प्रस्तुतियों के साथ होगा।

2013 में हुई थी विद्यापति राजकीय महोत्सव की शुरुआत
वर्ष 2013 में विद्यापति राजकीय महोत्सव की शुरुआत की गई थी। इस महोत्सव में अब तक सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा, पा‌र्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल, तृप्ति शाक्या, मैथिली ठाकुर, देवी, देवाशीष दास गुप्ता, राकेश राज शानू,कुमार सत्यम
आदि ने अपनी- अपनी प्रस्तुतियों से महोत्सव को यादगार बनाया हैं।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News