बिहार में बड़ा हादसा! पोखर में नाव पलटने से 2 युवकों की गई जान #INA

बिहार में छठ पूजा वाले दिन खुशियों से भरा माहौल पलभर में मातम में बदल गया. यहां सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा पोखर में  छठ पूजा के दौरान नाव पलटने से दो लड़कों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब अर्घ्य देने के लिए कुछ लोग पोखर पार जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक नाव में क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे जिसके कारण यह हादसा हुआ. मृतकों की पहचान बिट्टू कुमार सिंह और सूरज कुमार मांझी के तौर पर हुई है, दोनों की उम्र 19 साल थी.

मृतक बिट्टू के भतीजे पंकज ने बताया कि नाव में सुराख था बावजूद इसके नाविक ने 12-13 लोगों को नाव में बैठा लिया था. नाव में पानी भर गया था और नाविक पानी निकालने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई. लेकिन नाविक सुदीश सहनी ने अपना मोबाइल किनारे फेंका और तैरकर फरार हो गया. नदी के किनारे पर खड़े किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों की जान बचाई, लेकिन बिट्टू और सूरज को नहीं बचाया जा सका. बिट्टू अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था और सूरज एक मेधावी छात्र था. एंबुलेंस के देरी से पहुंचने के कराण स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचकर SHO आशुतोष कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

तरैया थाना के SHO आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अंचलाधिकारी द्वारा आवश्यक जांच के बाद मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि आपदा राहत कोष से दी जाएगी. पुलिस ने नाव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों के बयान के आधार पर मामला पंजीकृत किया जा रहा है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News