बेटी को संभालकर क्यों नहीं रखते? 18 दिन के अंदर दोबारा नाबालिग के अपहरण पर बोली पुलिस #INA

UP Crime: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की का महज 18 दिन में दो बार अपहरण कर लिया गया. जिसके बाद से पुलिस सवालों के घेरे में है. वहीं, परिजन का आरोप है कि जब बेटी पहली बार किडनैप हुई तो पुलिस ने उसका बयान कोर्ट में दर्ज क्यों नहीं कराया? आरोपी को जेल क्यों नहीं भेजा गया? इतना ही नहीं जब दूसरी बार बेटी किडनैप हुई तो पुलिस ने उल्टा उन्हें ही बेटी को संभालकर रखने की बात कह दी.

18 दिन के अंदर नाबालिग का दूसरी बार अपहरण

दरअसल, यह पूरा मामला आगरा के ट्रांसयमुना क्षेत्र का है. जहां पहले नाबालिग का अपहरण 26 अक्टूबर को किया गया. घरवालों ने बेटी के अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 29 अक्टूबर को घरवालों ने बेटी की अपहरण की रिपोर्ट लिखवाई. 5 नवंबर को उसे बरामद कर लिया गया और एक बार फिर से नाबालिग का अपहरण कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला, बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

आरोपी के खिलाफ नहीं दर्ज कराया गया था बयान

इसे लेकर घरवाले पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि नाबालिग को जब बरामद किया गया था तो उसने खुद ही घर से भागने की बात कही थी. एक बार फिर से उसके घर से बाहर जाने की बात सामने आई है. हमारी टीम उसे खोज रही है. हम जल्द ही लड़की का पता कर लेंगे.

यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में घने कोहरे की चादर, तापमान में गिरावट, प्रदूषण से बिगड़े हालात

पुलिस पर घरवालों ने लगाया आरोप

घरवालों का कहना है कि जब पहली बार बेटी को बरामद किया गया तो उन्होंने आरोपी फरमान को कुछ ही घंटे में छोड़ दिया था और जब उन्होंने पुलिस से इसके बारे में पूछा तो पुलिस ने हमें ही धमका दिया. पुलिस और घरवाले दोनों ही अलग-अलग बयान दे रहे हैं और नाबालिग दूसरी बार लापता है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News