बेतिया: छठवर्ती महिला की सोते समय धारदार हथियार से निर्मम हत्या, एक महिला को गोली मार कर किया घायल।

बेतिया। अलग-अलग घटनाओं में एक ही रात जहां नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई,।वहीं दूसरी ओर मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बेलबाग स्थित लेदर फैक्ट्री के पास बृहस्पतिवार की दिल रात्रि छठवर्ती महिला मधुबाला देवी 28 वर्ष पति नीदू सिंह सोते समय धारदार हथियार से उसके सर को दो भागों में काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार उसका पति बगल के दूसरे रूम में सो रहा था। इस घटना को लेकर उस इलाके में दशक का माहौल है। सूत्रों का कहना है कि मृतिका के पति नीदू सिंह करीब एक माह पूर्व जेल से बाहर आया था, जो एक हत्या के मामले में जेल में बंद था। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे सीडीपीओ -2 एवं नगर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच अस्पताल बेतिया भेज दिया। वही घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड एवं एफ एस एल टीम भी पहुंचकर गहनता से जांच में जुट गई। उधर रात्रि करीब रात्रि 8:00 बजे के करीब मझौलिया थाना के महछी बनकटवा निवासी रीता देवी 45 वर्ष पति राम बहादुर सिंह को अज्ञात अपराधियों ने उसे समय गोली मारकर घायल कर दिया जब वह छठ घाट से लौटकर चापाकल पर हाथ पैर धो रही थी। गली छठवर्ती महिला की जंग में लगी है जिसकी चिकित्सा जी एम सी एच अस्पताल बेतिया में की जा रही है। दोनों ही मामले में घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।

Table of Contents

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News