बेस्ट Havells Water Heater 15 Litre Prices है कम, लेकिन बिल्ड क्वालिटी में दम, मिनटों में मिलेगा गर्म पानी #INA

Havells Water Heater 15 Litre Prices: सर्दी आने से पहले आपको अपने घर में इलेक्ट्रिक गीजर खरीद कर लगा लेने चाहिए. इस समय इन पर अमेजन आपको बढ़िया डील दे रहा हैं. यहां हमने आपके लिए अमेजन पर मिलने वाले टॉप-रेटेड हैवेल्स वॉटर हीटर की लिस्ट तैयार की है. जिनको आप कम कीमत में घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं. 15 लीटर की कैपेसिटी वाले ये हैवेल्स वॉटर हीटर एक बार में आपको पर्याप्त पानी गर्म करके देते हैं. और सबसे खास बात ये आपके बजट में भी फिट हो जाएंगे. इनके चयन में हमने यहां आपकी सभी जरूरतों को ध्यान में रखा हैं. यहां मिलने वाले सभी वॉटर हीटर आपको बिना किसी देरी के तुरंत गर्म पानी दे सकते हैं. 

ये इलेक्ट्रिक गीजर कई एडवांस फीचर्स से लैस हैं, जिनमें पानी जल्दी गर्म होता है. साथ ही ये बिजली की खपत भी कम करते हैं. जिससे आपके बिजली का बिल कम आता हैं. सर्दियों में लोगों को नहाने बर्तन धोने और कपड़ें धोने में होने वाली परेशानी से बचाव के लिए यह गीजर सबसे बेस्ट ऑप्शन होते हैं. इनका इस्तेमाल सर्दियों के काफी बढ़िया माना जाता हैं. इसलिए हमने यहां हमने 5 सेफ और सबसे बढ़िया Havells 15 Litre Geyser की लिस्ट तैयार की है. जो सर्दियों के दिनों में आपको बेहद ठंडे पानी से बचाता हैं. इसके लिए आप नीचे दिए गए लिस्ट से कोई भी गीजर अपने लिए अभी ऑर्डर कर सकते है. 

Havells Water Heater 15 Litre Prices में क्या होता खास?

हेवैल्स गीजर अपनी क्वालिटी के साथ-साथ, ड्यूरेबिलिटी और सेफ्टी फीचर्स के लिए काफी जाने जाते हैं. इनको आप अलग-अलग कैपेसिटी, प्राइस और डिजाइन में खरीद सकते हैं. इनमें आपको हाई क्वालिटी वाले हीटिंग एलिमेंट, मजबूत बॉडी और बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. हेवैल्स के इन सभी गीजर को आप अपने बाथरुम और किचन में लगा सकते हैं. यहां मिलने वाले सभी गीजर में आपको 15 लीटर की क्षमता मिल रही हैं. इस Havells 15 Litre Geyser का स्लिम डिजाइन इन्हें प्रीमियम लुक देता है, जिससे यह हर तरह के इंटीरियर में फिट बैठ जाता हैं. इस गीजर में टिकाऊ इनर टैंक होता है, जो रस्ट-प्रूफ होता है और हाई ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बना होता है. 

1. Havells Adonia-i 15 Litre Storage Water Heater

हैवेल्स एडोनिया-आई वॉटर हीटर में आपको 15 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी मिल रही हैं. इसमें आपको वाई-फाई फीचर मिल रहा हैं. इसका उपयोग करना बेहद आसान होता हैं. इसके टेंपरेचर को आप मोबाईल ऐप के जरिए बेडरूम से बैठे सेट कर सकते हैं, या टाइम सेट कर सकते हैं. यह गीजर वॉयस कमांड के साथ आता है, जिसमें एलेक्सा और गूगल होम की कनेक्टिविटी मिल रही हैं.

Havells Adonia-i 15 Litre Storage Water Heater

यहां देखें

ये 8 बार प्रेशर के साथ आता है. इसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले के साथ ही कलर चेंजिंग एलईडी मिल रही हैं. इसके डिस्प्ले पर आप पानी का तापमान देख सकते हैं. यह गीजर अल्ट्रा-थिक सुपर कोल्ड रोल्ड स्टील प्लेटों से बना है. जिससे इसका टैंक जल्दी खराब नहीं होता हैं. Havells Adonia-i 15 Litre Storage Water Heater Price: 14,999 Rs

2. Havells Instanio Prime 15 Litre Storage Water Heater 

15 लीटर स्टोरेज क्षमता के साथ आने वाला यह हैवेल्स वॉटर हीटर कई खास फीचर्स से लैस है. इस Havells Geyser 15 Ltr में आप सुरक्षित तरीके से पानी गर्म कर सकते हैं. इस वॉटर हीटर में आपको एक कलर चेंजिंग LED रिंग मिल रही हैं. जो पानी के तापमान के अनुसार अपना रंग बदलती है. यह अल्ट्रा-मोटी सुपर कोल्ड रोल्ड स्टील प्लेटों से बना है जो सेफ्टी के अनुसार काफी सही है.

Havells Instanio Prime 15 Litre Storage Water Heater 

यहां देखें

इस वॉटर हीटर का टैंक फेरोग्लास कोटिंग के साथ आता हैं. जो इसको लंबी अवधि तक उपयोगी और टिकाऊ बनाता है. इसमें एक प्रोटेक्टिव मैग्नीशियम एनोड रॉड लगा हुआ है, जो टैंक को जंग से बचाता हैं. इसमें एक हेवी ड्यूटी हीटिंग एलिमेंट होता है, जो जल्दी और प्रभावी रूप से पानी गर्म करता है. इसमें आपको 5 साल की टैंक वारंटी मिल रही हैं. यह वॉटर हीटर IPX4 प्रोटेक्शन से लैस है. इसका डिज़ाइन स्लिम और मॉडर्न है, और यह व्हाइट-ब्लू कलर कॉम्बिनेशन में आ रहा हैं. Havells Instanio Prime 15 Litre Storage Water Heater Price: 7,799 Rs

3. Havells Magnatron 15 Litre Storage Water Heater

यह एक प्रीमियम क्वालिटी वाला वॉटर हीटर है. जिसमें आपको अत्याधुनिक तकनीक मिल रही हैं. इस हैवेल्स वॉटर हीटर में आपको इंडक्शन बेस्ड हीटिंग सिस्टम मिल रहा हैं. यह पानी को सीधे इंडक्शन तकनीक के माध्यम से गर्म करता है. इसका इंडक्शन बेस्ड हीटिंग सिस्टम पारंपरिक हीटरों की तुलना में कम बिजली की खपत करता है, जिससे आपके बिजली बिल में भी बचत होती है.

Havells Magnatron 15 Litre Storage Water Heater

यहां देखें

इस वॉटर हीटर का टैंक फेरोग्लास कोटिंग से बना हुआ हैं. जो इसे जंग से बचाता हैं. यह आपको अपनी आवश्यकतानुसार पानी का तापमान सेट करने की सुविधा देता है. इसमें आपको ओवरहीटिंग से बचाने के लिए ऑटोमैटिक कट-ऑफ का फीचर मिल रहा हैं. इसमें एक मल्टी-फंक्शनल सेफ्टी वॉल्व है, जो अत्यधिक दबाव और तापमान को नियंत्रित करता है. इस Havells Geyser 15 Ltr को आप बाथरूम या किचन में कम जगह में लगा सकते हैं. Havells Magnatron 15 Litre Storage Water Heater Price: 14,999 Rs

4. Havells Orizzonte 15 Litre Storage Water Heater

हैवेल्स कंपनी का यह वॉटर हीटर आधुनिक डिज़ाइन के साथ आ रहा हैं. इस Havells Water Heater 15 Litre Prices में आपको 15 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी मिल रही हैं. यह आपकी रोजमर्रा की गर्म पानी की जरूरतों को पूरा कर सकता है. इसमें आपको रस्ट-प्रूफ स्टेनलेस स्टील टैंक मिल रहा हैं.

Havells Orizzonte 15 Litre Storage Water Heater

यहां देखें

इसको आप लंबे समय तक उपयोग में ले सकते हैं. इसमें आपको इको-फ्रेंडली PUF इंसुलेशन दिया गया हैं. यह वॉटर हीटर डिजिटल डिस्प्ले के साथ आ रहा हैं. इसको आप रिमोट से नियंत्रित कर सकते हैं. इससे पानी लंबे समय तक गर्म रहता है. इसका इनकॉनल ग्लास कोटेड हीटिंग एलिमेंट पानी को तेजी से गर्म कर देता हैं. इसमें टेम्परेचर कंट्रोल नॉब है, जिससे आप पानी के तापमान को अपनी आवश्यकता के अनुसार सेट कर सकते हैं. Havells Orizzonte 15 Litre Storage Water Heater Price: 14,999 Rs

5. Havells Bianca 15 Litre Storage Wall Mount Water Heater

यह हैवेल्स वॉटर हीटर इंकोलॉय ग्लास वाले हीटिंग तत्व के साथ आ रही हैं. इस वॉटर हीटर में फेरोग्लास टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया हैं. इसकी सिंगल वेल्ड लाइन डिज़ाइन टैंक की मजबूती कगो बढ़ाता हैं. इसमें आपको 15 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी मिल जाती हैं. इसको बाथरूम और किचन दोनों जगह एक साथ उपयोग किया जा सकता है.

Havells Bianca 15 Litre Storage Wall Mount Water Heater

यहां देखें

इसमें आपको एक उच्च गुणवत्ता वाला इंकोलॉय ग्लास कोटेड हीटिंग एलिमेंट मिल रहा हैं. यह हीटिंग एलिमेंट जंग-रोधी होता हैं. इस Havells Water Heater 15 Litre Prices में व्हर्लफ्लो टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जो पानी के तापमान को समान रूप से गर्म करता हैं. इसमें एक एडजस्टेबल टेम्परेचर नॉब है, जिससे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार पानी का तापमान सेट कर सकते हैं. इसमें मल्टी-फंक्शनल सेफ्टी वॉल्व दिया गया है, जो अत्यधिक दबाव और तापमान को नियंत्रित करता है. Havells Bianca 15 Litre Storage Wall Mount Water Heater Price: 12,448 Rs

यह भी पढ़ें: Great Indian Festival Sale 2024: ऐसा ऑफर ना मिलेगा दोबारा! 87% तक डिस्काउंट में अभी ऑर्डर करें Home Theatre 5.1 Dolby Atmos

अन्य प्रोडक्ट्स को खरीदनें के लिए यहां क्लिक करें….

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News