भाकपा माले लालगंज प्रखंड लीडिंग टीम की बैठक प्रखंड संयोजक राम पारस भारती की अध्यक्षता में शीतल भाकुरहर के शारदा मार्केट परिसर में आयोजित हुई।

लालगंज। बैठक में उपस्थित पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में दलित, गरीबों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। भूमि सर्वे के नाम पर वैशाली जिला सहित पूरे बिहार में गरीबों को उजाड़ने का सिलसिला शुरू है। फर्जी बिजली बिल से परेशान उपभोक्ताओं के घरों में जबरन स्मार्ट मीटर जैसा खून चूसक यंत्र लगाया जा रहा है। दिल्ली-पटना की सरकार जनता से किए गए वादे को पूरा नहीं कर रही है। ₹6000 मासिक आय से कम आमदनी वालों को लघु उद्यमी योजना से दो-दो लाख रुपये लेने हेतु प्रखंड कार्यालय पर आंदोलन के जरिए आय प्रमाण पत्र का जो फार्म जमा किया गया था, उस पर अब तक अंचल कार्यालय की ओर से कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। सभी गरीबों को पांच-पांच डिसमिल पास की जमीन और पक्का मकान के लिए जो आवेदन दिया गया था, उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई।

Table of Contents

लालगंज के अनेक अनुसूचित जाति के मोहल्लों को, जहां 200 से लेकर 1000 तक की आबादी बसती है, संपर्क पथ से नहीं जोड़ा गया। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं कर्ज के कारण गांव छोड़कर भाग रही हैं। ऐसी स्थिति में उन्होंने आंदोलन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। 26 नवंबर को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर संयुक्त किसान मोर्चा, ट्रेड यूनियन संगठनों, खेत मजदूरों के संगठनों ने चेतावनी रैली करने का आह्वान किया है। वैशाली जिला में भी आयोजित संयुक्त चेतावनी रैली में लालगंज प्रखंड से किसानों और मजदूरों को शामिल कराने, और 28 नवंबर को पटना में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को दिए गए कर्ज को माफ करने के सवाल पर आयोजित आंदोलन में महिलाओं को शामिल कराने का उन्होंने आह्वान किया। बैठक में शामिल हरिंदर राम, बबलू राम, डॉक्टर नटवरलाल सिंह, संगीता राय, सविता देवी, किरण देवी आदि ने लालगंज प्रखंड में पहले के सभी सदस्यों का नवीकरण शुरू करने, 500 और नए सदस्यों को बनाने, पार्टी पत्रिका लोक युद्ध का 100 पाठक बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया। अध्यक्षता कर रहे राम पारस भारती के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्त हुई।

प्रेषक/राम पारस भारती
संयोजक,
भाकपा माले लालगंज प्रखंड लीडिंग टीम।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News