भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा समिति द्वारा दिया गया जिला अधिकारी को ज्ञापन

ब्यूरो चीफ चंदौली अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर/ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा समिति एवं आदिवासी कल्याण समिति के पदाधिकारीगण द्वारा डॉ. उमेश चन्द्र गोंड जी (प्रदेश अध्यक्ष) के नेतृत्व में जिलाधिकारी जनपद चंदौली से शिष्टाचार मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा नौगढ़ और सकलडीहा तह‌सील में 17 गाँवों को आदिवासी गाँव के रूप में चयन करने और वहां के विकास हेतु विशेष कार्य करने के संकल्प हेतु डॉ. उमेश चन्द्र गोंड और सहयोगियों ‌द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया गया और महासभा की तरफ से भगवान बिरसा मुंडा जी का तैल चित्र भेंट किया गया ।

महासभा ने जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया कि जनपद में गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता से जारी करने हेतु समस्त उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार महोदयों को निर्देशित किया जाय । की कुछ राजस्व कर्मचारियों द्वारा जाँच के नाम पर अड़चन पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। आवेदक द्वारा प्रस्तुत अभिलेखीय साक्ष्यों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेशों के अनुरूप जाँच कर प्रमाण पत्र जारी किया जाय। जिन आवेदकों के पास अभिलेखीय साक्ष्य नहीं है शासनादेशों के अनुरूप स्थलीय जाँच और निर्विवादित गोंड परिवार से पूछ-ताछ कर उन्हें भी अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाय। जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में यह भी लाया गया है कि कुछ राज पंचायत अधिकारी/ कर्मचारी और राजस्व कर्मचारी आवेदक के पूर्वजों द्वारा जीवकोपार्जन हेतु अपनाये गए पेशे के आधार पर जाति निर्धारण करने का प्रयास किया जा रहा है जो शासनादेशों के खिलाफ है।

इस शिष्टाचार मुलाकात में उपस्थित
श्री प्यारे लाल गोंड, कृष्ण गोंड, सुबास गोंड, अवधेश कुमार, इंद्रजीत,अरुण कुमार, विकास कुमार, पंकज कुमार, संतोष कुमार, सुरेश कुमार, घुरहू प्रसाद, रवि शंकर प्रसाद आदि लोग सम्मिलित रहे ।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science