भारतीय प्रेस दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी, सम्मानित हुए कलमकार

फतेहपुर/ ब्यूरो। पत्रकार एवं सामाजिक हितों पर काम करने वाली संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के बैनर तले भारतीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकार विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें देश के जाने – माने बहुचर्चित व दिग्गज पत्रकारों ने शिरकत करते हुए पत्रकार एवं पत्रकारिता जगत के संरक्षण तथा संवर्धन की बातों पर जोर देते हुए निर्धारित विषय राष्ट्र में मीडिया की भूमिका एवं डिजिटल मीडिया के अवसर पर खूब चर्चा हुई और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की सिफारिशें हुई हैं।

Table of Contents

जनपद रत्न (मरणोपरांत), पत्रकार रत्न, समाज सुधारक, शिक्षक, डॉक्टर एवं अन्य किए गए सम्मानित।
बताते चलें कि साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार की अध्यक्षता में कार्यक्रम की दीप जला कर विधिवत शुरुआत हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में देश के नामचीन पत्रकार मनोज मिश्रा के साथ ही विशिष्ठ अतिथियों रूप में प्रख्यात पत्रकार नवलकांत सिंहा, दैनिक भास्कर के संपादक हेमंत तोमर, प्रेस कोर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि चक्र के साथ ही युवा चर्चित समाजसेवी आशीष तिवारी के साथ जनपद फतेहपुर के साथ अन्य कई जनपदों के पत्रकारों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकार बिरादरी के हर एक साथी ने पत्रकारों की दशा और स्थिति पर चिंतन करते हुए एकजुटता के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात उठाई, साथ ही मीडिया को संवैधानिक दर्जा देते हुए चौथा स्तंभ घोषित किए जाने एवं मीडिया आयोग गठन जैसे मुद्दे उठाए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख अतिथि मनोज मिश्रा ने मीडिया की कठिनाइयों का व्याख्यान करते हुए सहयोग दिए जाने की बात कही है, इसी कड़ी में दैनिक भास्कर के संपादक हेमंत तोमर ने नेशनल प्रेस डे पर विस्तार से वर्तमान की स्थिति पर संबोधन किया। वहीं नवलकांत सिंहा ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के सभी स्वरूपों पर चर्चा करते हुए शुरू से लेकर आज तक की मीडिया के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला साथ ही चक्रपाणि चक्र ने स्वस्थ्य लोकतंत्र में मीडिया को बचाने की बात कही उन्होंने कहा कि मीडिया बचेगी तो लोकतंत्र बचेगा और इसी से देश बचेगा। वहीं वक्ता के रूप में समाजसेवी आशीष तिवारी ने भी वर्तमान की पत्रकारिता में चुनौतियों एवं अवसर की बात कही है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी ने संगठन के उद्देश्यों के साथ ही जमीनी पत्रकारिता को मजबूत बनाने की बात बताते हुए उपस्थित पत्रकारों में जोश भरा है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने संगठन के बैनर तले मीडिया को संवैधानिक दर्जा देने, मीडिया आयोग का गठन करने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, मीडियाकर्मियों का ग्राम पंचायत स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक का पत्रकार रजिस्टर बनाए जाने, पत्रकारों को वेतनमान एवं पेंशन देने, मीडिया सम्मान निधि लागू करने, पत्रकारों को उनके परिवार सहित शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था करने, तहसील स्तर तक पत्रकार भवनों को बनाने, मान्यता नीति सरल करने जैसे कई अहम मुद्दों की मांग उठाई एवं कार्यक्रम आयोजक एवं प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने भविष्य में और बड़ा कार्यक्रम करते हुए जनपद के महाविभूतियों का सम्मान करने की बात कही है। वहीं संगठन के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, प्रवक्ता प्रदीप कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों ने आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम ने संगठन द्वारा जनपद के विकास में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को मंच से सम्मानित किया गया। सम्मान के क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बासुदेव दीक्षित, राजनीतिज्ञ स्वर्गीय जागेश्वर प्रसाद, कुशल पत्रकार एवं राजनीतिज्ञ खान गुफरान जाहिदी, पत्रकार स्वर्गीय दुर्गा शंकर जायसवाल एवं राजनीतिज्ञ स्वर्गीय मुन्ना लाल मौर्य को जनपद रत्न (मरणोपरांत) का सम्मान दिया गया है।
इसी कड़ी में शिक्षक रत्न का सम्मान, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिक्षिका आसिया फारूकी एवं आनंद मिश्रा को सम्मानित किया गया है। वहीं पर्यावरण को बचाने के क्रम में पेड़ बचाओ पर काम करने वाले थाना सुल्तानपुर घोष में तैनात थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी को पर्यावरण प्रेमी रत्न से सम्मानित किया गया है। समाज सुधारक रत्न सम्मान से जनपद में समाजसेवियों की श्रेणी में काम करने वाले एंबुलेंसमैन के नाम से प्रख्यात अशोक तपस्वी के साथ ही मोहम्मद आफताब, सुनील पटेल सहित अन्य को सम्मानित किया गया है। ग्राम प्रहरी के सम्मान स्वरूप रावेन्द्र सिंह (ग्राम प्रधान), अभय प्रताप सिंह (प्रधान), मोहम्मद उमर (पंचायत प्रतिनिधि/समाजसेवी) एवं नदीमुद्दीन (प्रधान) को सम्मानित किया गया है। महिला सशक्तिकरण का सम्मान सुशीला मौर्या, किरन अग्निहोत्री एवं संध्या विश्वकर्मा को प्रदान किया गया। गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार रत्न का सम्मान जनपद के पत्रकारों को प्रदान किया जिसमें, राम नारायण विश्वकर्मा, सरोज पाण्डेय, नफीस अहमद राईन, अजय त्रिपाठी, रईसउद्दीन, संजय पटेल (राष्ट्रीय महासचिव – प्रेस कोर काउंसिल), शमशाद खान (जिलाध्यक्ष – प्रेस क्लब ऑफ यूपी), प्रभाकर पाण्डेय (जिलाध्यक्ष – लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन), शकील सिद्दीकी, बछराज मौर्या, मनोज कुमार, इरफान काज़मी, इसरार अहमद मुमताज, शारिब कमर अज़मी, अखिलेश कुमार, पारुल सिंह, सुमन सिंह सहित कई अन्य को चयनित किया गया। इसी कड़ी में साहित्यकार के रूप में शिक्षक, लेखक, कवि, शायर शिवशरण बंधु को सम्मानित किया गया है। वहीं जीवन रक्षक का सम्मान डॉक्टर जे पी चौहान को दिया गया। व्यापार मण्डल के व्यापारी नेता शिवचंद्र शुक्ला के साथ ही प्रेमनगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुना गौतम, यूसुफ सहित अन्य को उद्यमी रत्न का सम्मान दिया गया। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों से कुछ लोगों को भी सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम का आयोजन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने किया जबकि कुशल संचालन के लिए मीडिया फायर ब्रांड लीडर एवं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने जिम्मेदारी संभाली।
इस दौरान संगठन की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका, कोषाध्यक्ष शिवकुमार मौर्या, फतेहपुर जिला इकाई से जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह यादव, उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद एवं सोनू वर्मा, मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, सचिव रवि सिंह चौहान एवं धीर सिंह यादव, खागा तहसील इकाई के अध्यक्ष अभिमन्यु मौर्या, महासचिव ओमनारायण विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष महेश चौधरी, कोषाध्यक्ष ताज आब्दी, सचिव नाजिया परवीन एवं कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया पटेल, बिंदकी तहसील इकाई से अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह एवं सचिव राहुल कुमार, ऐरायां ब्लॉक इकाई से अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, महासचिव मेराज अहमद, उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य नयन सिंह यादव सहित संगठन के कई अन्य सदस्य साथ ही प्रयागराज जिला इकाई से कोषाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, सचिव सतीश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रिजवान एवं अन्य एवं कौशांबी जिला इकाई से उपाध्यक्ष मोहम्मद अमजद सिद्दीकी, मुकेश गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे हैं।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News