भारत के टॉप 20 MBA कॉलेजों में ले सकते हैं कैट एग्जाम से एडमिशन, यहां देखें लिस्ट #INA

एमबीए (MBA) (Master of Business Administration) में एडमिशन लेने के लिए लाखों उम्मीदवार कैट की परीक्षा देते हैं. भारत में कई संस्थानों में कैट स्कोर स्वीकार किया जाता है.अगर आपका पर्सेंटाइल 70-80 के बीच है, तो आपको भारत के कई फेमस मैनेजमेंट स्कूलों में एडमिशन ले सकते हैं.  हाल ही में, IIM लखनऊ ने 21 दिसंबर को CAT 2023 के परिणाम जारी किए थे, जिसमें लगभग 2.88 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी.  70-80 पर्सेंटाइल वाले छात्रों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. ऐसे संस्थान न केवल अच्छी पढ़ाई होती है बल्कि योग्यता को सही प्लैटफॉर्म मिलता है. यह उन छात्रों के लिए बहुत जरूरी है जो इस पर्सेंटाइल कैटगरी में आते हैं.

अगर आप MBA के लिए सोच रहे हैं, तो अलग-अलग कॉलेजों के बारे में जानकारी के बारे में बता रहे हैं. उन 10 MBA कॉलेजों के बारे में बताएंगे, जो 70-80 पर्सेंटाइल वाले छात्रों को ध्यान में रखते हैं. 

इन टॉप कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन

  1. ICFAI University, मिजोरम
  2. श्रीराम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस (SRIRAM Group of Institutions), ग्रेडर नोएडा
  3. विग्नान विश्वविद्यालय (Vignan’s University),गुंटूर
  4. लोटल बिजनस स्कूल (Lotus Business School), पूणे.
  5. आईआईकेएम बिजनेस स्कूल (IIKM Business School)
  6. जीएनए (GNA University), फगवाड़ा
  7. एमएटीएस (MATS University), रायपुर
  8. जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (Jaipur National University), जयपुर
  9. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University)
  10. जगन्नाथ इंटरनेशनल मैनेजमेंट स्कूल (Jagannath International Management School)
  11. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University)
  12. एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) 
  13.  जेआरई ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस (जेआरई) (JRE Group of Institutions (JRE) 
  14. GITAM स्कूल ऑफ बिजनेस (GITAM School of Business)
  15. जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय-प्रबंधन संस्थान (JK Lakshmipat University-Institute of Management)
  16. XIME Kochi (ज़िमे कोच्चि)
  17. बिट्स पिलानी (BITS-Pilani)
  18. पेट्रोलियम प्रबंधन स्कूल (School of Petroleum Management )

ये भी पढ़ें-America top 10 Law School: बनना है बेस्ट वकील तो अमेरिका के इन बेस्ट यूनिवर्सटी में ले सकते हैं एडमिशन

ये भी पढ़ें-ONGC Bharti 20024: ओएनजीसी में अप्रेंटिस के 2237 पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

ये भी पढ़ें-Safai Karamchari Bharti: राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News