भोपाल में हादसा! चैनल गेट के नीचे दबने से पांच साल की बच्ची की मौत #INA

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां 5 साल की बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बंद करते समय चैनल गेट के बच्ची पर गिर जाने से उसके सिर पर जोरदार चोट लगी और उसकी जान चली गई.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला रातीबड़ के कुशलपुरा गांव स्थित एक फार्म हाउस का है. यहां रातीबड़ थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा ने मीडिया को बताया, चंदेरी निवासी लखन कुशवाह फार्म हाउस में चौकीदारी करते हैं और यहीं परिवार के साथ रहते हैं.
घटना वाले दिन यानी कि सोमवार रात को लखन की पत्नी फार्महाउस में चैनल गेट बंद करने गई थी. इसी दौरान उनकी 5 साल की बेटी वेदांशी भी मां के पीछे-पीछे आ गई, जिस पर मां का ध्यान नहीं गया. इसी बीच लोहे का चैनल गेट गिर गया और बच्ची उसके नीचे दब गई, जिसके चलते उसके सिर से खून बहने लगा. परिजन बच्ची को लेकर नज़दीकी अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.