मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, मंत्रियों – विधायकों के आवास पर हमला, कर्फ्यू लागू #INA

मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा बरप उठी है. यहां शनिवार को तीन लोगों के शव मिलने के बाद भीड़ उग्र हो गई और प्रदर्शन पर उतर आई. प्रदर्शनकारी इतने बेकाबू हो गए कि उन्होंने इंफाल में दो मंत्रियों और तीन विधायकों के आवासों पर धावा बोल दिया. आक्रोशितों ने जिरीबाम जिले में तीन लोगों की हत्या के लिए न्याय की मांग की है.

वहीं दूसरी ओर उग्र भीड़ को काबू करने के लिए इंफाल पश्चिम प्रशासन ने जिले में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया है. इंफाल पश्चिम के जिला मजिस्ट्रेट टी किरणकुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि शनिवार शाम 4.30 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपम रंजन के लम्फेल सनाकेथेल इलाके में स्थित आवास पर हमला कर दिया था.

ऐसे फैला था तनाव

दरअसल, सोमवार को जिरीबाम जिले 6 लोग लापता हो गए थे. इसके बाद शुक्रवार रात को मणिपुर-असम सीमा पर जिरी और बराक नदियों के संगम के पास तीन शव बरामद हए. संदेह जताया जा रहा है कि वे जिरीबाम जिले के लापता छह लोगों के हैं. एक महिला और दो बच्चों के शव जिरीबाम जिले के बोरोबेक्रा से लगभग 16 किलोमीटर दूर मिले थे, यह स्थान उस स्थान के करीब है जहां सोमवार को छह लोग लापता हो गए थे.

असफल होने पर मंत्री का इस्तीफा हाजिर

लम्फेल सनाकेथेल विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि डेविड ने संवाददाताओं से कहा, ‘सपम ने हमें आश्वासन दिया कि तीन लोगों की हत्या से संबंधित मुद्दों पर कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी और अगर सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करने में विफल रहती है तो मंत्री अपना इस्तीफा दे देंगे.’ 

जमकर हुई नारेबाजी

इंफाल पश्चिम जिले के सागोलबंद इलाके में प्रदर्शनकारी भाजपा विधायक आरके इमो के आवास के सामने एकत्रित हो गए. सभी ने मिलकर जमकर नारेबाजी की. बता दें कि इमो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद भी हैं. उन्होंने तीन लोगों की हत्या पर सरकार से उचित प्रतिक्रिया की मांग की और अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया.

इसके अलावा एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केशामथोंग निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह से प्रदर्शनकारियों ने मुलाकात की. इसके बाद उनके आवास पर उनके स्वामित्व वाले एक स्थानीय समाचार पत्र के कार्यालय भवन को निशाना बनाया। उन्होंने दावा किया कि भीड़ ने कार्यालय भवन के सामने कुछ अस्थायी संरचनाओं को नष्ट कर दिया.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News