मध्य निषेध टीम द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, वाहन चालक व उपचालक गिरफ्तार ।

संवाददाता;राजेन्द्र कुमार ।

बेतिया। मध्य निषेध विभाग द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अप जानकारी देते हुए मध्य निषेध अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 13 नवंबर को मुफ्फसिल थाना, बेतिया अन्तर्गत कटैया बड़की नहर के पास बेतिया जगदीशपुर मुख्य सड़क पर मद्यनिषेध टीम द्वारा एक नीले रंग के मारूति सुजुकी वेगनार कार निबंधन सं०-BR29H-3007 के साथ 8 PM SPECIAL BRAND का 180 ml का 10 (दस) कार्टुन ट्रेटा पैक एवं 8 PM GOLD BRAND का 180 ml का 2 (दो) कार्टुन ट्रैटा पैक कुल 103.680 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। वाहन के साथ वाहन चालक प्रमोद साह सा०-पुर्वी करगहिया, थाना- मुफ्फसिल, प० चम्पारण एवं उपचालक विकास कुमार, सा०-कालीबाग वार्ड नं0-02, थाना-कालीबाग ओ०पी०, प० चम्पारण को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व शंकर कुमार मंडल स०अ०नि० मद्यनिषेध द्वारा किया गया, जिसमें एनामुल हक स०अ०नि० मद्यनिषेध, शांता कुमार, स०अ०नि० मद्यनिषेध के साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैपबल एवं गृहरक्षक सम्मिलित रहें।

Table of Contents

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News