महाराष्ट्र में चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे का एक्शन, विधायक समेत 5 बागियों को दिखाया पार्टी बाहर का रास्ता #INA

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधासनभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के बागियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया. दरअसल, शिवसेना (उद्धव गुट) ने पार्टी के उन पांच बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अपने ही दल या गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोंकी है. पार्टी ने इन नेताओं को चेतावनी दी थी कि वे अपना नामांकन वापस ले लें, वरना उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

उद्धव ने इन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

बता दें कि महाराष्ट्र में नामांकन वापस लेने की कल यानी सोमवार को आखिरी तारीख थी. पार्टी की ओर से चेतावनी मिलने के बाद भी ये बागी नेता चुनावी मैदान में डटे रहे और उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. ऐसे में पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त फैसला लेते हुए पार्टी से बाहर निकाल दिया. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है, उन भिवंडी पूर्व के विधायक रूपेश म्हात्रे, विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुगुल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें: UP मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 16 हजार मदरसों को मिली राहत

एमवीए के 14 बाकी चुनावी मैदान में

बता दें कि महाविकास अघाड़ी (MVA) के कुल 14 बागी नेता चुनावी मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी के नेताओं का नाम शामिल है. इन सभी नेताओं को तीनों पार्टियों ने मनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया.

ये भी पढ़ें: ‘मुस्लिम बहनें भी आधी रात में सुरक्षा के साथ घूमनी चाहिए, गुंडा आए तो ठोक दो’, नितिन गडकरी का सख्त रुख

जिसके बाद उद्धव सेना ने एक विधायक समेत 5 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया. हालांकि कस्बा पेठ विधानसभा से चुनावी मैदान में मुख्तार शेख ने पार्टी की बात मान ली है और अपना नामांकन वापस लेकर गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार रविंद्र धनगेकर का समर्थन करने को राजी हो गए.

ये भी पढ़ें: निजी संपत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश, SC ने बदल दिया 46 साल पुराना ये फैसला

कांग्रेस ने 7 बागियों को किया राजी

वहीं कांग्रेस ने पार्टी के कुल 7 बागियों को मना लिया और उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है. जिन नेताओं ने अपना नामांकन वापस लिया उनमें नासिक सेंट्रल से हेमलता पाटिल, भायखला से मधु चव्हाण और नंदूरबार से विश्वनाथ वालवी शामिल हैं. हालांकि, कोल्हापुर नॉर्थ सीट के बागी नेता राजेश लाटकर ने नामांकन वापस नहीं लिया तो कांग्रेस ने अपनी आधिकारिक उम्मीदवार मधुरिमा राजे को चुनावी मैदान से बाहर खींच लिया. उसके बाद पार्टी ने निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे लाटकर का ही अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News