महाराष्ट्र में 150 नेता हुए बागी, महायुति और MVA की बढ़ी चिंता #INA
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. 29 अक्टूबर को नामांकन पर्चा भरने की आखिरी तारीख थी. वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में टिकट कटने वाले नेता बागी बन चुके हैं, जो महाविकास अघाड़ी और महायुति के सामने मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. प्रदेश में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. एमवीए ने 286 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है तो वहीं महाविकास अघाड़ी ने 284 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है.
बागी नेता बने पार्टियों के लिए चुनौती
एमवीए की बात करें तो कांग्रेस ने 103, शिवसेना(यूबीटी) ने 96 और शरद पवार की पार्टी ने 87 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की है. दूसरी तरफ महायुति ने 152, शिवसेना (शिंदे) ने 80 और अजित पवार की पार्टी ने 52 सीटों पर सूची जारी की है. वहीं, इन गठबंधन ने जिन प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया. वह बागी बन चुके हैं. विभिन्न दलों के करीब 150 नेताओं ने अपनी पार्टी या सहयोगी पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन पर्चा भरा है. नामांकन वापस लेने की तारीख 4 नवंबर है.
यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवार Parag Shah?
4 नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख
सभी पार्टी अब बागी नेताओं को मनाने में जुटे हुए हैं क्योंकि ये बागी नेता किसी का भी खेल खराब कर सकते हैं. बागी नेताओं का चुनाव में डटे रहना प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. सबसे ज्यादा संघर्ष बीजेपी को मुंबई में करनी पड़ेगी क्योंकि प्रमुख दलों के बीच अधिक संख्या में उम्मीदवार उतारने की वजह से सबसे ज्यादा बागियों से नुकसान बीजेपी को ही उठानी पड़ सकती है. महायुति और एमवीए के नेताओं के लिए यह चुनौती बन चुकी है कि उन्हें बागी नेताओं को किसी भी प्रकार से मनाना होगा. अभी उनके पास कुछ दिनों का समय बचा हुआ है.
यह भी पढ़ें- ओह, तो यह कद्दावर नेता बन सकता महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, राज ठाकरे ने की भविष्यवाणी
23 नवंबर को आएगा रिजल्ट
बीजेपी के बागी नेताओं की बात करें तो उसमें गोपाल शेट्टी का नाम सबसे बड़ा है. 4 नवंबर के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कितने बागी नेता चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होने वाला है और 23 नवंबर को चुनावी नतीजों की घोषणा की जाएगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.