मात्र 5,299 रुपये में खरीदें MSI कंप्यूटर मॉनिटर, Amazon Sale 2024 की कीमतें हैं चौंकाने वाली #INA
Amazon Sale 2024 : कम्प्यूटर मॉनिटर हमारे अलग-अलग कार्यों को करने में मदद करता है. इससे एडिटर्स, गेमर्स और ऑफिस के कर्मचारी अपने दिनभर के काम को आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि इनकी बड़ी स्क्रीन हमें क्लीयर इमेज देखने की सुविधा और बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी प्रोवाइट करती है. यही वजह है कि Great Indian Festival 2024 की डील्स में अब यूजर्स इन बेहतरीन मॉनिटर्स को 55% डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. यह आधे दाम पर मिलने वाले मॉनिटर अब तक के सबसे बेहतरीन ऑप्शन में से एक हैं.
आप Amazon Top Deals से इन मॉनिटर्स को खरीद सकते हैं. इन पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. इनकी शुरुआती कीमत 5000 रुपये से शुरू होती है, इसलिए आप इसे सेल में सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
Amazon Great Indian Festival Sale 2024: इस वेडिंग सीजन में 58% छूट के साथ गिफ्ट करें बेस्ट स्मार्ट टीवी
Amazon Sale 2024: भारत में मिलने वाले सबसे बेस्ट एमएसआई कंप्यूटर मॉनिटर पर 55% तक की छूट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर MSI कंप्यूटर मॉनिटर के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप Great Indian Festival 2024 से खरीद सकते हैं. यह सेल के सबसे बेहतरीन डील्स में से एक हैं. वहीं इन पर आपको 55% तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है. अगर आप कॉलेज के स्टूडेंट्स है या किसी IT ऑफिस में काम करते हैं , तो यहां दिए गए ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हैं.
1. MSI PRO MP223 21.45 Inch Full HD Office LCD Monitor
एमएसआई प्रो एमपी223 21.45 इंच का फुल एचडी ऑफिस एलसीडी मॉनिटर एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिसे विशेष रूप से ऑफिस यूज के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें कई बेगतरीन फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसकी आई-फ्रेंडली स्क्रीन आपको लंबे समय तक बिना आंखों पर ज्यादा दबाव डाले काम करने की सुविधा देती है. वेसा माउंटेबल डिजाइन के कारण इसे आसानी से दीवार पर माउंट किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI 1.4b और D-Sub पोर्ट्स उपलब्ध हैं, जो इसे अलग-अलग उपकरणों से कनेक्ट करना आसान बनाते हैं.
यहां देखें
इस मॉनिटर को आप Amazon Sale Offers से 52% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. सेल में यह मॉनिटर आपको 5,299 रुपये में मिल जाता है. वहीं इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. सेल से पहले इस मॉनिटर की कीमत 10,999 रुपये थी. MSI PRO MP223 21.45 Inch Full HD Office LCD Monitor Price: Rs 5,299
2 . MSI PRO MP161 E2 15.6 Inch Full HD Portable Monitor
एमएसआई प्रो एमपी161 ई2 15.6 इंच फुल एचडी पोर्टेबल मॉनिटर एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिसे आपके पीसी, लैपटॉप और मोबाइल के साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी आई-फ्रेंडली स्क्रीन आपको लंबे समय तक बिना आंखों पर ज्यादा दबाव डाले काम करने की सुविधा प्रोवाइट करता है. बिल्ट-इन स्पीकर्स के साथ यह बेहतर ऑडियो अनुभव पेश करता है. एन्हांस्ड चेसिस और किकस्टैंड की मदद से आप इसे कहीं भी आसानी से फिट कर सकते हैं. इसके अलावा, इसमें अलग-अलग डिवाइसेस को कनेक्ट करने के लिए Mini-HDMI 2.0b और 2 x USB Type-C पोर्ट्स का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे कनेक्टिविटी आसान हो जाती है.
यहां देखें
इस पोर्टेबल मॉनिटर को आप Great Indian Festival 2024 से 45% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. सेल के दौरान इसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. वहीं इस प्रोडक्ट पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. सेल से पहले इस मॉनिटर की कीमत 20,000 रुपये थी. MSI PRO MP161 E2 15.6 Inch Full HD Portable Monitor Price : Rs 10,999
3 . MSI Modern MD2412PW 23.8 Inch FHD Office Monitor
एमएसआई मॉडर्न MD2412PW 23.8 इंच FHD ऑफिस मॉनिटर एक शानदार ऑफिस मॉनिटर है, जो अलग-अलग तरह के कामों के लिए आता है. यह फुल एचडी रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसकी आई-फ्रेंडली स्क्रीन आपको लंबे समय तक बिना आंखों पर ज्यादा दबाव डाले काम करने की सुविधा प्रोवाइट करता है. बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और बेहतर कंट्रास्ट के लिए HDR सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें दिए गए इन-बिल्ट स्पीकर्स से एक अच्छा ऑडियो मिलता है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई 1.4बी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल किए गए हैं. यह मॉनिटर ऑफिस यूज के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जिसमें बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी और एडजस्टेबिलिटी हैं.
यहां देखें
एमएसआई मॉडर्न ऑफिस मॉनिटर को आप 55% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस सेल में आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्सन भी दिए जा रहे हैं. सेल के दौराव आप इसे 11,599 रुपये में खरीद सकते हैं. Amazon Sale Offers से पहले इसकी कीमत 26,000 रुपये थी. MSI Modern MD2412PW 23.8 Inch FHD Office Monitor Price : Rs 11,599
4 . MSI PRO MP243 23.8 Inch Full HD Office Monitor
एमएसआई प्रो एमपी243 23.8 इंच फुल एचडी ऑफिस मॉनिटर एक हाई क्वालिटी वाला मॉनिटर है, जो ऑफिस और प्रोफेशनल यूज के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको फुल एचडी रिजॉल्यूशन मिल जाता है, जो बेहतरीन इमेज प्रोवाइट करता है. इसकी आई-फ्रेंडली स्क्रीन आपको लंबे समय तक बिना आंखों पर ज्यादा दबाव डाले काम करने की सुविधा प्रोवाइट करता है. इन-बिल्ट स्पीकर्स से आपको बेहतरीन ऑडियो आउटपुट मिलता है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI और DisplayPort (DP) पोर्ट्स, जिससे इसे अलग-अलग डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है.
यहां देखें
अगर आप इस मॉनिटर को खरीदते हैं, तो इस पर आपको 46% तक का डिस्काउंट मिल जाता है. वहीं इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. Great Indian Festival 2024 से इसे आप मात्र 7,339 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे इस प्रोडक्ट की कीमत सेल से पहले 13,500 रुपये थी. MSI PRO MP243 23.8 Inch Full HD Office Monitor Price: Rs 7,339
5 . MSI Modern MD271UL 27 Inch 4K Uhd Professional Productivity Monitor
MSI मॉडर्न MD271UL 27 इंच 4K UHD प्रोफेशनल प्रोडक्टिविटी मॉनिटर एक प्रीमियम मॉनिटर है, जो पेशेवर कामकाज के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको अलग-अलग फीचर मिल जाते हैं. इसकी स्क्रीन साइज 27 इंच है. यह 4K अल्ट्रा रिजॉल्यूशन के साथ आता है, जो हाई-डेफिनिशन पिक्चर क्वालिटी प्रोवाइट करता है. इसमें दिए गए IPS पैनल, जो बेहतर कलर सटीकता और व्यापक व्यूइंग एंगल देता है. इसकी आई-फ्रेंडली स्क्रीन आपको लंबे समय तक बिना आंखों पर ज्यादा दबाव डाले काम करने की सुविधा प्रोवाइट करता है.
यहां देखें
इसे आप Amazon Sale Offers से 49% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी मिल जाते हैं. अमेजन सेल के दौरान आप इसे 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसे सेल से पहले 43,000 रुपये में बेचा जा रहा था. MSI Modern MD271UL 27 Inch 4K Uhd Professional Productivity Monitor Price : Rs 21,999
इसे पढ़ें : चारो खाने चित्त हुए Amazon Sale 2024 में 55 इंच वाले एलजी स्मार्ट टीवी के दाम, 54% डिस्काउंट पर लपक लें मौका
Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है. इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है. ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.