मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव की भी घोषणा जल्द होगा:  मंत्री रविंद्र जायसवाल

सोनभद्र में आज जिले के प्रभारी मंत्री/ स्टांप पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने जिले का दौरा किया इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की कानून व्यवस्था और जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही खनन और हर घर नल योजना को पूरा करने में आ रही समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक किया ।

वही पत्रकारों से बात करने के दौरान जब यह जानकारी लेने का प्रयास किया कि हर घर नल योजना के तहत सड़कों की खुदाई कर पाइपलाइन बिछाई जाने के बाद कार्यवाही संस्था के द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जा रही तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

वही प्रभारी मंत्री ने विधानसभा उपचुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा पर आयोग के द्वारा चुनाव के तारीख की घोषणा नहीं किए जाने के संबंध में बताया कि मामला पहले से कोर्ट में होने के वजह से इसकी घोषणा नहीं की गई है । लेकिन जिनके द्वारा यह बात दाखिल किया गया था उनके द्वारा कैसे वापस लेने की वजह से बहुत जल्द ही मिल्कीपुर सीट के तारीख की भी घोषणा आयोग के द्वारा की जाएगी।

जिले के कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखना वह आकस्मिक घटनाओं व दुर्घटनाओं पर पुलिस व प्रशासन को मुस्ताक रहने व समस्याओं से निपटने को लेकर समीक्षा बैठक किया गया है। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने बताया कि भारतीय राष्ट्रगान में दो ही पर्वतों का उल्लेख होता है जिसमें विंध्य और हिमाचल की पर्वतों का उल्लेख आता है और गंगा नदी भी इन्हीं पर्वतों के आसपास से होते हुए बहती हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिसको देखते हुए सोनभद्र जिले के तीनों प्रभागीय बना अधिकारी को यह निर्देशित किया है कि जिले में जहां भी इस तरह की संभावनाएं हैं उन्हें इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाए जिससे कि इन क्षेत्रों को विकसित करके पर्यटन को मूर्त रूप दिया जा सके।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि हर घर नल योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है और यह योजना लोगों के लिए जीवन दयानी है इससे लोगों के घरों में सीधे टोटी के द्वारा पानी पहुंच रहा है और यह पानी अमृत के समान है लेकिन कार्यवाही संस्थाओं के द्वारा सड़कों की खुदाई कर पाइपलाइन बिछाई जाने के बाद उसकी मरम्मत न करने के मामले में उन्होंने बताया कि इस समस्या का संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द जांच कर कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science