'मिल की चीनी से चाय पिएंगे', मीसा भारती ने PM मोदी पर किया पलटवार #INA

Misa Bharti: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला है. मीसा भारती ने पीएम मोदी पर तंज कसकते हुए उन्हें उनके वादे याद दिलाए और कहा कि उन्होंने कहा था कि बिहार में बंद पड़ी चीनी मिल दोबारा से शुरू की जाएगी और मिल की चीनी से ही चाय पिएंगे. अब पीएम मोदी को प्रदेश की जनता से यह बताना चाहिए कि वह चाय कब पिएंगे. पीएम सिर्फ विपक्ष पर सवाल उठाते हैं, लेकिन पिछले 20 सालों से बिहार में डबल इंजन की सरकार है, उन्होंने प्रदेश में रोजगार पैदा करने के लिए कितनी फैक्ट्री लगाई है?
पीएम मोदी कब चाय पिएंगे?
आगे बिहार में हो रहे उपचुनाव पर मीसा भारती ने कहा कि हम जनता के मुद्दों को लेकर उनके बीच जा रहे हैं और अगर मैं कह रही हूं कि हम चुनाव जीतेंगे तो असल में हम चुनाव जीतने वाले हैं. हर जगह लोग कह रहे हैं कि हम चुनाव जीतेंगे, लेकिन हम बिहार से आते हैं और हमें बिहार का पता है.
यह भी पढ़ें- शिवसेना के विभाजन के बाद पहली बार शिंदे और ठाकरे विधानसभा चुनाव में आमने-सामने, जानिए कौन किस पर है भारी?
गिरिराज सिंह ने बिहार के लिए क्या किया?
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जुबानी हमला बोलते हुए मीसा भारती ने कहा कि उन्होंने बिहार के विकास के लिए क्या किया है. वह सब ऐसे बयान देते हैं, जो उन्हें शोभा नहीं देती है. वहीं, भाजपा के वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलते हुए मीसा भारती ने कहा कि यह महज एक जुमला है. ये लोग चार राज्यों में एक साथ चुनाव नहीं करा पाए और पूरे देश में एक साथ चुनाव कराएंगे.
यह भी पढ़ें- कैसे राज ठाकरे के हाथों से फिसली राजनीति? विधानसभा चुनाव में करना होगा खुद को ‘साबित’
13 नवंबर को बिहार में उपचुनाव
भाजपा के बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर भी मीसा भारती ने निशाना साधा और कहा कि आज प्रशांत किशोर पांच गुना पेंशन बढ़ाने की बात कर रहे हैं, लेकिन जब वह बीजेपी या जेडीयू के साथ थे, तब यह बात क्यों नहीं की. आज उन्हें बच्चों की पढ़ाई याद आ रही है. बता दें कि 13 नवंबर को बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इसे लेकर एनडीए और इंडिया एलायंस दोनों ही तैयारी में जुटी हुई है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.