मिशन शक्ति” अभियान फेज-5 के तहत सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने छात्राओं/बालिकाओं को नये कानूनों एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे मे किया जागरूक।
दुद्धी, सोनभद्र। ‘‘मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल द्वारा आज मंगलवार को सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी के छात्राओं/बालिकाओं को नये कानूनों एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के बारे मे विस्तार से बताया।इसके अलावा उन्होंने सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया । इस मौके पर प्रबंधक राजेश्वर श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहे।