मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत क्षेत्राधिकारी पिपरी द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को नये कानूनों एवं विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में दी गई जानकारी
(अनपरा सोनभद्र)‘‘मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार द्वारा कोलगेट मार्केट अनपरा जनपद जनपद सोनभद्र में महिलाओं/बालिकाओं को नये कानूनों एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया ।
Table of Contents