मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार विकास की नीति पर काम कर रही है : राजकुमार राय

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा के पूर्व जदयू विधायक राजकुमार राय ने राजधानी पटना में आयोजित जनता दल यूनाइटेड पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बिहार की एनडीए सरकार के द्वारा लगातार राज्य के चहुंमुखी विकास एवं एक विकसित बिहार के विजन के साथ सभी क्षेत्रों में कार्य किए जाने को कृतसंकल्पित होने की बात कही गई। उन्होंने कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अपनी बात रखते हुए बताया की बिहार राज्य के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार सामाजिक न्याय एवं सबका साथ व विश्वास के साथ सबका विकास की नीति पर लगातार कार्य कर रही है।

Table of Contents

पूर्व विधायक राजकुमार राय ने बताया की बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में एनडीए गठबंधन की सरकार ही पूरे राज्य के कल्याण के लिए एकमात्र बेहतर व सटीक विकल्प है। पूर्व विधायक ने कहा बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा राज्य के विकास के लिए किए गए व किए जा रहे कार्य को एक स्वर्णिम काल बताया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का एकमात्र लक्ष्य है प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के तरक्की करना तथा उनकी निस्वार्थ भाव से बिहारवासियों के कल्याणार्थ किए जा रहे कार्य को सदैव सराहनीय एवं स्मरणीय रहने की भी बात कही। साथ ही बिहार राज्य को देश की अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए उनके द्वारा लगातार सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, व्यवसाय व अन्य आधारभूत संरचनाओं के क्षेत्र में तरक्की किए जाने के लिए रोजगार सृजन व महिला सशक्तिकरण को ले किए जा रहे कार्य को बहुत महत्वपूर्ण बताया।

कार्यकारिणी की बैठक के दौरान उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों के जीवन स्तर के उत्थान के लिए बेहतर कार्य योजनाओं के साथ कार्य करने की नीति एक राजनीतिक मिशाल है जो की अन्य राजनीतिज्ञों के लिए भी अनुकरणीय है।पूर्व विधायक ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के द्वारा पूरी चट्टानी एकता के साथ बिहार राज्य के हित के लिए प्रचंड बहुमत के साथ सरकार गठन किए जाने को कटिबद्ध होने की बात कही।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News