मुफासा की डबिंग करके निकले शाहरुख खान…बाहर मिली हजारों फैंस की भीड़, बचते-छिपाते भागे #INA
Shah Rukh Khan Fans: बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान का स्टारडम बढ़ता ही जा रहा है. वो अपने आप को इंडस्ट्री के आखिरी स्टार (SRK Last Of Stars) ऐसे ही नहीं कहते हैं. इसकी वजह उनके करोड़ों फैंस भी हैं. शाहरुख के फैन उनकी एक झलक देखने के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल लेते हैं. यहां तक कि फैंस SRK को देखने के लिए कभी-कभी उनका काम करना भी मुश्किल में डाल देते हैं. ऐसे ही जब शाहरुख मुंबई के एक डबिंग स्टूडियो पहुंचे तो हजारों फैंस ने स्टूडियों के बाहर जमावड़ा लगा दिया. यहां शाहरुख ‘द लॉयन किंग’ (The Lion King) की डबिंग करने आए थे. भीड़ देखकर किंग खान के लिए काम करना दूभर हो गया और वो बचते-छिपाते वहां से भाग निकले. सोशल मीडिया पर शाहरुख का वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- 3 महीने तक मन्नत के बाहर खड़ा रहा फैन…अब आकर मिले शाहरुख खान, बदले में दिया ये तोहफा
फैंस ने किया शाहरुख का काम करना मुश्किल
शाहरुख खान अमेरिकी एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ (Mufasa: The Lion King) को अपनी आवाज़ दे रहे हैं. उनका छोटा बेटा अबराम भी इसमें वॉइस ओवर देकर काम कर रहा है. ये फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी. रिलीज की तारीफ नजदीक आते ही शाहरुख इसे कंप्लीट करना चाहते हैं. बेटे अबराम के साथ शाहरुख एक डबिंग स्टूडियो में अपने हिस्से का काम करने गए थे. लेकिन फैंन ने जब SRK को देख लिया तो सारे काम छोड़कर उन्हें देखने स्टूडियो के बाहर भीड़ लगा दी. एक के बाद एक कई फैंस स्टूडियों के बाहर खड़े हो गए. साथ में पैपराजी और मीडिया की भी भीड़ जुट गई.
फैंस की भीड़ देख भाग निकले किंग खान
शाहरुख और उनके दोनों बेटे आर्यन और अबराम, मुफासा: द लॉयन किंग में अपनी आवाज देंगे. हाल में किंग खान डबिंग स्टूडियो पहुंचे थे. उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहना थी. सिर पर ब्लैक कैप लगाया और ब्लैक सनग्लासेस भी लगाए थे. शाहरुख को देखते ही फैंस की भीड़ जुट गई. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. किंग खान को डबिंग स्टूडियो से बाहर निकलते हुए देखा गया. वह सिक्योरिटी गार्ड्स से घिरे हुए बाहर निकल रहे थे. फैंस की भीड़ बढ़ते देख शाहरुख खान लुकते-छिपाते भाग निकले और तुरंत जाकर कार में बैठ गए.
तीनों बाप-बेटे हैं ‘द लॉयन किंग’ का हिस्सा
‘द लॉयन किंग’ में शाहरुख ने शेर ‘मुफासा’ बने हैं. उनके बेटे आर्यन और अबराम भी अपनी आवाज़ से दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. अबराम छोटे मुफासा के लिए अपनी आवाज देंगे. फिल्म में इंडियन एक्टर श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा भी काम कर रहे हैं जो टिमॉन और पुंबा के लिए आवाज देंगे. ‘मुफासा: द लायन किंग’ 1994 की एनिमेटेड फिल्म ‘द लायन किंग’ की 2019 रीमेक का प्रीक्वल है. द लायन किंग के हिंदी वर्जन को आर्यन खान ने ‘सिम्बा’ की आवाज़ दी थी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.