मुसीबत में फंसे बादशाह, रैपर पर मीडिया कंपनी ने दर्ज कराया केस, जानिए पूरा मामला #INA
‘सैटरडे सैटरडे’ जैसे फेमस गानों के लिए फेमस सिंगर और रैपर बादशाह एक मीडिया कंपनी के साथ कानूनी विवाद में फंस गए हैं. दरअसल कंपनी ने बादशाह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसमें उनके गाने बावला के प्रोडक्शन और प्रमोशन के लिए जो पेमेंट तय किया था वो अभी तक नहीं किया है. जिसकी वजह से सिंगर एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए है.
कंपनी ने किया दावा
मीडिया कंपनी ने दावा किया है कि कंपनी ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को पूरा किया है, जिसमें बादशाह और अमित उचाना स्टारर म्यूजिक ‘बावला’ का प्रोडक्शन, मार्केटिंग और प्रमोशन शामिल है. सभी सेवाएं पूरी करने के बावजूद, कंपनी का आरोप है कि बादशाह ने प्रोजेक्ट में शामिल लोगों के बकाया भुगतान नहीं किया है.
बादशाह ने नहीं किया पेमेंट
यह मामला करनाल जिला न्यायालय द्वारा CNR नंबर HRKR010130502024 के तहत संभाला जा रहा है. जिसका केस फाइल नंबर ARB 47/2024 है. शिकायतकर्ताओं के अनुसार, कई बार याद दिलाने के बाद भी जब उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला तो उन्होंने कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया. समाधान तक पहुंचने की उनकी लगातार कोशिशों के बावजूद, बादशाह ने कथित तौर पर झूठे वादे किए और बिना कोई पेमेंट किए तारीख को बार-बार टाला.
बावला को मिले इतने व्यूज
बादशाह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए ट्रैक ‘बावला’ ने 151 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल करते हुए काफी सफलता हासिल की है. मीडिया कंपनी का दावा है कि गाने को प्रमोट करने में उन्हें काफी लागत लगानी पड़ी और इन कोशिशों के लिए पेमेंट ना मिलने से उन्हें फाइनेंशियली काफी नुकसान हुआ है.
फेयरप्ले को बढ़ावा देने के लिए बुलाया
बादशाह के सामने यह पहला कानूनी मुद्दा नहीं है. 2023 में, रैपर को महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल ने ‘फेयरप्ले’ नामक एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के लिए बुलाया था. बादशाह, कई अन्य स्टार साथ, विवादास्पद ऐप का कथित रूप से सपोर्ट करने के लिए जांच के दायरे में आए.
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस बनने के लिए छोड़ा IAS बनने का सपना, बुमराह संग जुड़ा नाम कौन है ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की ये हिरोइन
ये भी पढ़ें- जया बच्चन का अब तक नहीं दिखा ऐसा अंदाज, लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस हुए हैरान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.