मूर्ति विसर्जन के दौरान नेता जी ने पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, 24 घंटे में उतर गई हेकड़ी #INA

BJP Leader Viral Video: मध्य प्रदेश के मैहर जिले का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें पार्षद पति व भाजपा नेता ने नशे की हालत में एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. वीडियो के सामने आते ही महज 24 घंटे के अंदर खाकी ने भी नेता को सबक सिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया. यह पूरी घटा मैहर जिले के वार्ड नंबर 12 की बताई जा रही है. दरअसल, मैहर जिले में चल समारोह के दौरान वार्ड नंबर 12 की पार्षद अर्चना चौरसिया और बीजेपी नेता अरुण चौरसिया बीच सड़क पर नशे में धुत अपने कुछ साथियों के साथ नाचने लगे. इसकी वजह से रोड पर जाम लग गया. 

नशे में धुत नेता जी ने पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़

इसे देखकर ड्यूटी पर तैनान गुड्डू यादव वहां गए और उन्होंने डांस बंद करने को कहा. पुलिसकर्मी की बात सुनकर नेता जी को गुस्सा आ गया और भीड़ के सामने उन्होंने पुलिसकर्मी को थप्पड़ लगा दिया. यह देखकर मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए और मामले को शांत कराया.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Elections: आज होगी महाराष्ट्र विधानसभा तारीखों की घोषणा, 288 सीटों पर होगा मतदान

पुलिस ने निकाली नेता जी की हेकड़ी

इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जैसे ही यह वीडियो सामने आया, एमपी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अरुण चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया. अरुण चौरसिया की पत्नी अर्चना चौरसिया निर्दलीय पार्षद चुनी गई थी. बाद में उन्होंने अपना समर्थन भाजपा को दे दिया. 

अरुण चौरसिया का नाम विवादों से जुड़ा

वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान अरुण चौरसिया ने भी भाजपा ज्वाइन कर लिया. अरुण चौरसिया के पिता भोला चौरसिया मैहर नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं. यह पहली बार नहीं है, जब अरुण चौरसिया का नाम किसी विवाद से जुड़ा है. इससे पहले भी कई बार उनका नाम विवादों में आ चुका है.

आरोपी पर होगी कार्रवाई

घटना पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अरुण चौरसिया अपने साथियों के साथ नाच रहा था. नाचते हुए वह बीच सड़क पर चला गया और वहां नाचने लगा. जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो गया. जब ड्यूटी पर तैनात हमारे पुलिसकर्मी ने अरुण चौरसिया और अन्य लोगों को आगे बढ़ने के लिए कहा तो वह भड़क गया और उसने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News