युवक ने बारजे में लगे पर्दे के पाइप में लगाई फांसी, हुई मौत।
(दुद्धी सोनभद्र )कस्बे के वार्ड नंबर 6 तालाब रोड कचहरी पास निवासी प्रदीप सोनी पुत्र श्रीराम उम्र 37 वर्ष ने आज अल सुबह लगभग 4:00 बजे अपने घर के पहले मंजिल के ऊपर बारजे में लगे पर्दे के रॉड में युवक ने साड़ी के कोर के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन ईहलीला समाप्त कर ली, बताया जा रहा है, कि युवक मकर संक्रांति पर्व के दिन शाम को मेले से आते वक्त बाइक से गिरकर घायल हो गया था ,जिससे उसका पैर फ्रैक्चर होने के साथ शरीर में कई जगह चोटे लगी थी, जिसे परिजन घर ले आए थे,जिसने छत के ऊपर बने शौचालय में जाने के लिए निकल कर बाहर से दरवाजे की कुंडी बंद कर दिया और इस घटना को अंजाम दिया, मृतक की पत्नी जब देर होने लगी तो दरवाजे को खोलने का प्रयास किया ,तो दरवाजा नहीं खुल रहा था, जिसके बाद पत्नी चिखने चिल्लाने लगी ,शोर गुल की आवाज सुन आसपास के लोग घर के बाहर निकले तो देखा कि उक्त युवक घर के बाहर बरामदे में लगे पर्दे के पीछे फांसी के फंदे पर लटका हुआ ,
जिसे परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर आए जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर मनोज एक्का ने उसे मृत घोषित कर दिया और अस्पताल के मेमो जरीये स्थानीय पुलिस को सूचना दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेज दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। आपको बता दे कि मृतक युवक का कोई भी संतान नहीं है ,जिसने अपने साड़ू के बेटे को गोद लिया था, वही युवक के मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया और सभी दहाड़े मार कर रोने लगे।