यूपी- अखिलेश यादव की हरकतें बंदरों जैसी, पर्यटन मंत्री ने सपा मुखिया पर किया तंज – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के प्रभारी और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को पर्यटन प्रोत्साहन के लिए 9.50 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान जब उनसे ताजमहल पर बंदरों के आतंक और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस मुद्दे पर की गई टिप्पणी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया. पर्यटन मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को बंदरों से डर लगता है.

दरअसल पर्यटन मंत्री से जब पूछा गया कि ताजमहल पर बंदरों का आतंक है और आए दिन वह पर्यटकों पर हमले करते रहते हैं. वहीं इस मुद्दे को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर सवाल उठाए हैं. इन सवालों का जवाब देते हुए पर्यटन मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव की कार्यशैली, आदत, सोच और हरकत बंदरों जैसी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को बंदरों से डर लगता है.

इन योजनाओं का किया लोकार्पण

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह पर्यटन सहभागिता योजना के तहत डबल ट्री हिल्टन होटल से चौपाटी तक 3.50 करोड़ रुपये से बनाई गई मॉडल रोड, इनर रिंग रोड पर 3.25 करोड़ से आगरा एंट्री गेट का निर्माण और रमाडा फ्लाइओवर पर 2.50 करोड़ से सौंदर्यीकरण और लाइटिंग कार्य का लोकार्पण किया. पर्यटन मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में आगरा महज 17 करोड़ पर्यटक आते थे, जबकि हमारी सरकार में आंकड़ा 70 करोड़ के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही जयवीर सिंह ने यूपी उपचुनाव में सभी नौ सीटें जीतने का दावा किया.

एएसआई ने जताई आपत्ति

जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा में पर्यटन की तमाम योजनाओं का काम तेजी से चल रहा है. इसके अलावा बाह और बटेश्वर और शौरीपुर में पर्यटन विकास को लेकर काम किए जा रहे हैं. आगरा किला के बंद लाइट एंड साउंड शो को लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि तैयारी पूरी हो चुकी हैं. बस स्क्रिप्ट को लेकर एएसआई ने आपत्ति लगाई है, जिसकी वजह से देरी हो रही है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science