यूपी – अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा: परीक्षार्थियों में दिखा गजब का उत्साह, 163 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा – INA

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर को हाथरस के आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में हुआ। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। परीक्षा में 163 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में कुल 292 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 

सुबह होते ही परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर एकत्रित होने लगे। निर्धारित समय पर परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र देखकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस परीक्षा में कक्षा नौ के 48 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 26 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। कक्षा दस के 50 में से 36 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। कक्षा 11 के 106 में से 69 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। कक्षा 12 के 88 में से 32 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा में उपस्थिति 55.82 फीसदी रही। निर्धारित समय में परीक्षार्थियों ने परीक्षा पूर्ण की। 

हाथरस में परीक्षा

विद्यालय के प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल ने कहा कि अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में खास उत्साह देखने को मिला। इस दौरान शुभम गर्ग, तरुण अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, वर्षा माहेश्वरी, अनुपमा राघव, अमित चौहान, प्रियांशु सचदेवा, नैतिक राठौर आदि मौजूद रहे। 

मेरी परीक्षा अच्छी रही। मुझे भरोसा है कि मैं इस परीक्षा में सफल हो जाऊंगा। अगर मुझे यह छात्रवृत्ति मिल जाती है तो कॅरिअर की राह आसान हो जाएगी। -पुष्पेंद्र कुमार, कक्षा-10, केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी। 

कुछ प्रश्रों के जवाब देने में मुश्किल का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर परीक्षा अच्छी रही। मुझे विश्वास है कि मैं इस परीक्षा में सफलता हासिल करूंगी। -वैष्णवी अग्रवाल, कक्षा-10, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज। 

परीक्षा के प्रश्न हल करने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। मुझे परीक्षा आसन लगी। मुझे भरोसा है कि मैं इस परीक्षा में सफल हो जाऊंगा। -विशाल कुमार, कक्षा-10, सरस्वती इंटर कॉलेज। 

मेरी परीक्षा अच्छी रही। आशा है कि मैं इस परीक्षा में सफल हो जाऊंगा। छात्रवृत्ति मिलने पर कॅरिअर में काफी आसानी हो जाएगी। -सोनम, कक्षा-10 रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science