यूपी- अब आर-पार की लड़ाई होगी… JP सेंटर में अखिलेश की No Entry पर बिफरे शिवपाल, जानिए किसने क्या कहा – INA

जेपी जयंती पर सपा मुखिया अखिलेश यादव को लखनऊ स्थित जेपीएनआईसी में जाने के अनुमति नहीं मिली. उन्होंने अपने आवास के बाहर एक वाहन पर रखी जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मामले पर जमकर सियासत हो रही है. अखिलेश यादव बीजेपी पर हमलावर हैं तो सत्ता पक्ष भी उन पर पलटवार कर रहा है. इस जुबानी जंग में सूबे का सियासी पारा हाई हो गया है.

अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एनडीए से समर्थन वापस लेने की अपील की. उन्होंने कहा, यूपी सरकार ने समाजवादी विचारक जेपी को श्रद्धांजलि देने से समाजवादी लोगों को रोक दिया. जेडीयू प्रमुख का राजनीतिक उदय जेपी आंदोलन की देन है. बीजेपी ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. बीजेपी ने सभी अच्छे कामों को रोक दिया है. बीजेपी के लोग विध्वंसक हैं.

अब आर-पार की लड़ाई होगी: शिवपाल यादव

सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मूर्ति पर माल्यार्पण करने से रोकने और अखिलेश को नजरबंद किए जाने के मामले पर अब आर-पार की लड़ाई होगी. बीजेपी सरकार को हटाने के लिए अब समाजवादी पार्टी नई क्रांति शुरू करेगी. बीजेपी और राज्य सरकार पुलिस के दम पर दमन कर रही है.

उन्होंने कहा, अगर जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण हो जाता तो क्या बिगड़ जाता. जानबूझकर सरकार अधिकारियों के बल पर महान लोगों का सम्मान नहीं करना देना चाहती है. कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, पिछले साल भी बीजेपी सरकार ने ऐसी ही तानाशाही की थी. लगता है कि जेपी सेंटर को किसी व्यापारी के हाथ बेचने की तैयारी हो रही है. इसलिए ही ऐसी हरकत की जा रही है. बीजेपी सरकार तानाशाही कर रही है.

यह अखिलेश का दोहरा चरित्र: केशव प्रसाद मौर्य

इस मामले पर यूपी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह अखिलेश यादव का दोहरा चरित्र है. एक तरफ वो राहुल गांधी की खुल्लम-खुल्ला दरबारी करते हैं. दूसरी तरफ उन लोकनायक जेपी को भी पूजना चाहते हैं जिन्होंने देश को कांग्रेस की काली तानाशाही से मुक्त कराया था.

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी सपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा, अराजकता और गुंडई सपा की पहचान बन चुकी है. आज पूरा देश ‘महानवमी’ मना रहा है तब सपा के अराजक तत्व आपातकाल का विरोध करने वाले भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण के दिखावटी समर्थक बनकर अराजकता का माहौल पैदा करने पर तुले हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News