यूपी- अब कैसे करोगे चोरी! इटावा में बिजली विभाग ने कनेक्शन बॉक्स में ही लगा दिया ताला – INA

इटावा में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत निगम अब विद्युत पोल पर तालाबंदी करेगा. विद्युत पोल पर लगे बॉक्स में ताले लगाकर बिजली चोरी रोकने का प्लान बनाया गया है. पहले चरण में करीब डेढ़ हजार ताले विभाग की ओर मंगवाकर लगवाना शुरू कर दिया है. इटावा जिले के सभी विद्युत पोल पर लगे बॉक्स में ताले लगाए जायेंगे. बॉक्स के अंदर से लाइन जोड़ने के लिए संबंधित क्षेत्र के लाइन मैंन के पास इसकी चाबी मौजूद रहेगी. उसी व्यक्ति की केबिल बॉक्स में जोड़ी जाएगी जिसका वैध कनेक्शन होगा. विभाग ने यह फॉर्मूला इसलिए तैयार किया है क्योंकि जिले में बिजली चोरी अधिक हो रही है.

इटावा जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने की कवायद लगातार जारी है. बिजली चोरी रोकने को लेकर अब विभाग प्रत्येक कनेक्शन बॉक्स पर ताला लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. अब बिना कनेक्शन किसी का तार बॉक्स में नहीं जुड़ सकेगा. बॉक्स की चाबी संबंधित लाइन मैन के पास रहेगी. अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ ने बताया कि पहले चरण के विभाग की ओर से 12 सौ तालों की खरीददारी भी कर ली गई है और उनको लगाने का कार्य भी शुरू किया जा चुका है.

जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो सकी है. आए दिन कहीं तार टूटने की घटनाएं होती हैं तो कहीं अन्य समस्याओं के कारण आपूर्ति प्रभावित होती है. इसके अलावा, बिजली की चोरी भी एक बड़ी समस्या है. विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार तो इसे लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं गांवों में पूर्व के लगे ओवरहेड वायर के स्थान पर एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर) केबल लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है.

कनेक्शन बॉक्स में लगेंगे ताले

एबीसी केबल से आपूर्ति देने के लिए जगह-जगह पोल पर कनेक्शन बॉक्स भी लगाए गए हैं और एक बॉक्स से अधिकतम 10 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए जाते हैं, लेकिन इस व्यवस्था को भी बिजली चोरी करने वाले भेदने का काम कर रहे हैं. विभाग का मानना है कि कनेक्शन बॉक्स खुला रहने के कारण कुछ लोग इसमें छेड़छाड़ भी करते हैं, जिससे आपूर्ति प्रभावित होती है. अब जिन स्थानों पर एबीसी केबल के कार्य कराए जा रहे हैं, वहां कार्य करा रही कार्यदायी संस्था को नियमित उपभोक्ताओं का कनेक्शन करने के बाद सभी कनेक्शन बॉक्स में ताला लगाने का निर्देश दिया गया है. एक फीडर से संबंधित सभी कनेक्शन बॉक्स के ताले की एक ही चाबी होगी ताकि कर्मचारियों को विद्युत समस्या का समाधान करने के लिए परेशानी न उठानी पड़े.

खरीदे गए 12 सौ ताले

बिजली की सही आपूर्ति के लिए प्रत्येक पोल पर कनेक्शन बॉक्स तो लगे हुए हैं लेकिन वो खुला रहते हैं. इसके चलते जहां कुछ लोग मनमाने तरीके और विभाग के कर्मचारियों की मदद से बिजली चोरी करते हैं. अब ताला लगने पर यह सब करना आसान नहीं होगा.

अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण में जिन जगहों पर एबीसी केबल लगाने का कार्य चल रहा है. पहले चरण में 12 सौ तालों को खरीदा गया है. यह भी कहा गया है कि एक फीडर से संबंधित सभी कनेक्शन बॉक्स की एक ही चाबी है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News