यूपी- अब गैराज में खड़ा हो जाएगा बुलडोजर- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद योगी सरकार पर अखिलेश यादव का तंज – INA

उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को नौ सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. जिसे लेकर राज्य में राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है. सभी राजनीतिक दल प्रचार और रैलियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कानपुर के सीसामऊ में एक रैली को संबोधित किया. रैली में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर फैसले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव बहुत विशेष परिस्थितियों में हो रहा है, पूरे यूपी के लोग जानते हैं कि यहां जबरदस्ती चुनाव कराया जा रहा है और झूठे मुकदमे लगाए गए हैं.

अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने सरकार पर 25 लाख का जुर्माना लगाया है. ऐसे मामलों में कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा “आज के बाद बुलडोजर हमेशा के लिए गैराज में खड़ा रहेगा, किसी का घर नहीं टूटेगा.

इरफान को लेकर क्या कहा अखिलेश ?

अखिलेश यादव ने इरफान का जिक्र करते हुए कहा कि इरफान जल्द ही रिहा होकर आपके बीच आएंगे और पहले की तरह काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इरफान की पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा गया है और वे रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी. पूर्व सीएम ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, “जो हमें और दूसरे लोगों को माफिया, अपराधी और गुंडा कहते हैं, वे खुद घर से निकलते समय आइना नहीं देखते. बीजेपी फंसाने वाली पार्टी है, न कि बचाने वाली.

महाराष्ट्र में हारेंगे -अखिलेश

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा “देखना महाराष्ट्र में ये हारेंगे और उत्तर प्रदेश से भी इनकी कुर्सी चली जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अयोध्या चुनाव भी टाल दिया, क्योंकि आंतरिक सर्वे में हार की आशंका थी. अखिलेश ने कहा “प्रयागराज में हजारों नौजवान धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार युवाओं के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है. 7 साल में कई परीक्षा पर्चे लीक हुए हैं, जिससे युवाओं में नाराजगी बढ़ी है. उन्होंने कहा इसी का रिजल्ट था कि लोकसभा चुनाव में यूपी से बीजेपी को ऐतिहासिक हार मिली.”

वहीं किसानों के मुद्दे पर भी अखिलेश बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा “बीजेपी किसानों के साथ धोखा कर रही है. पहले तो बोरी में चोरी करते थे, अब इन्होंने पूरी बोरी ही चोरी कर ली.” उन्होंने यह भी कहा कि “DAP खाद की कमी हो गई है, और सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है.”


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News