यूपी – इंटर डिस्काम टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप: लखनऊ ने जीती ट्रॉफी, उपविजेता रहा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ – INA

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा के बैनर तले खेली जा रही इंटर डिस्काम टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ ने जीत ली। लखनऊ ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ को सात विकेट से हरा दिया।

17 नवंबर को एएमयू के पवेलियन मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेरठ की टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। शुरुआत काफी खराब रही। पांच रन के योग पर दो विकेट गिर गए। मनीष पवार ने 50 रन और इमरान नकवी ने 20 रन बनाए। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ के गेंदबाज हिमांशु ने पांच विकेट औरविनय सिंह ने दो विकेट झटके।

जवाब में उतरी लखनऊ की टीम ने 18.5 ओवर में 120 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया। हिमांशु ने 51 रन और पवन राय ने 47 रन बनाए। मेरठ के गेंदबाज अमित प्रताप सिंह ने दो विकेट झटके। हिमांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वाराणसी को मिला तीसरा स्थान


दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा के बैनर तले खेली जा रही इंटर डिस्काम टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी को तीसरा स्थान मिला।

चैंपियनशिप में तीसरे स्थान के लिए अनपरा थर्मल पावर स्टेशन सोनभद्र और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के बीच मैच खेला गया। सोनभद्र की टीम ने छह विकेट पर 138 रन बनाए। दिनेश पनिका ने 50 रन व शशिकांत वर्मा ने 40 रन की पारी खेली। वाराणसी के प्रदीप तिवारी, रूपेश कुमार ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में उतरी वाराणसी की टीम ने 139 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया। शशिकांत ने नाबाद 75 रन की पारी खेली। शशिकांत को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी मुख्य अतिथि अधिशाषी अभियंता अलीगढ़ जीएस कशेरवाल ने प्रदान की।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News