यूपी- उधार पैसे मांगना पड़ा भारी, दोस्त ने ही ले ली दोस्त की जान… गंगा में डुबाकर मारा – INA

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक दोस्त को उधारी के पैसे मांगने पर मौत के घाट उतार दिया गया. एक युवक ने अपने दोस्त को ब्याज पर 60 हजार रुपए दिए थे लेकिन उसके दोस्त ने वापस नहीं दिया तो ब्याज से बढ़कर 90 हजार हो गए. आरोपी युवक ने अपने दोस्त को पैसे लौटाने के लिए 90 हजार का चेक दिया था लेकिन वो चेक बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने पर जब दोबारा उसने पैसे मांगे तो उसके दोस्त ने गंगा नदी में फेंक दिया.
पूरा मामला थाना दिलदार नगर के सरहुला गांव का है. सरहुवा गांव का रहने वाला अखिलेश राम की दोस्ती बिहार के रहने वाले बजरंगी राम से थी जो वीडियोग्राफी का काम करते था. बजरंगी ने अखिलेश को 60 हजार रुपए उधार दिया था जो ब्याज से बढ़कर 90 हजार रुपए हो गया था. उसके लिए बजरंगी लगातार पैसे वापस देने का दबाव बना रहा था जिसको लेकर अखिलेश राम ने बजरंगी को 90 हजार रुपए का चेक दिया था. वहीं जब चेक बाउंस हो गया तो बजरंगी ने फिर से पैसा वापस करने का दबाव बनाया. इसके बाद अखिलेश ने बजरंगी को बुलाया और उसे शराब पिलाया और उसके बाद उसे गंगा में फेंक दिया.
गांव में बुलाकर मौत के घाट उतारा
जानकारी के मुताबिक बजरंगी अपने भांजे के साथ अखिलेश राम के गांव पहुंचा जहां पर कुछ देर बाद बजरंगी ने भांजे को वापस लौटा दिया.जब 2 से 3 दिन बीत गए तो उसकी पत्नी और परिजनों के साथ थाने पहुंची और 21 सितंबर को मामलले की तहरीर देकर अखिलेश राम पर पति को गायब कर हत्या करने का आरोप लगाया.
पत्नी ने दर्ज कराया था अपहरण का मामला
पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर पहले गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात कर घटना की जानकारी दी और 3 अक्टूबर को पुलिस ने अखिलेश राम के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद उसके घर से बजरंगी की बाइक भी बरामद हुई.
आरोपी ने बताया सच
पुलिस ने जब अखिलेश राम को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ साथियों और बजरंगी के साथ शराब पिया था. जिसके बाद बजरंगी को सुहवल और पचोखर ले गया था. रात में जमानिया कोतवाली के पास गंगा पुल पर वे लोग गए और फिर से शराब पिया. इस दौरान बजरंगी ने एक बार फिर से पैसे मांगे तो बात बढ़ गई, धक्का-मुक्की में बजरंगी सड़क पर गिर पड़ा. वहीं पुलिस को आते देख साथियों के साथ मिलकर बजरंगी को गंगा में फेंक दिया.
Source link