यूपी- उन्नाव के थानों में भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर; 11 सदर थाने से – INA

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी विभागीय कार्रवाई की है. एसपी ने जिले के 29 पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया है. ये पुलिसकर्मी जिले के अलग-अलग 12 थानों में तैनात थे. इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. वहीं एसपी ने कहा कि ये कदम पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को सुधारने कि लिए उठाया गया है.

दरअसल एसपी दीपक भूकर को यह शिकायत मिल रही थी, जिसमें कुछ सिपाही एक ही जगह पर जमे हुए थे. इसके साथ ही इन पुलिस कर्मियों का रवैया भी आम जनता के प्रति सही नहीं था. इसके अलावा भ्रष्टाचार की भी शिकायत मिल रही थी. शिकायतों को संज्ञान में लेकर एसपी दीपक भूकर ने 12 थानों में तैनात 29 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया, जिसमें सबसे ज्यादा 11 सिपाही केवल सदर कोतवाली के हैं.

29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के 12 पुलिस थानों से कुल 29 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. जिसमें सबसे ज्यादा सदर कोतवाली के सिपाही है. एक ही थाने में लंबे समय से तैनात, भ्रष्टाचार, आम जनता से गलत व्यवहार करना वजह बना है. एसपी की एक साथ की गई यह कार्रवाई जनता के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग उनके ईमानदार छवि की चर्चा कर रहे है.

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि यह कदम जनता की सुरक्षा और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए उठाया गया है. लापरवाही, भ्रष्टाचार और जनता के साथ गलत व्यवहार की बातें सामने आईं थी. इस पर सख्त कार्रवाई की गई है. यह सुनिश्चित किया जा सके कि पुलिस निष्पक्ष और ईमानदारी से काम कर रही है. ऐसे में एसपी की यह कार्रवाई उन पुलिसकर्मियों को संदेश देती है कि अगर वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरेंगे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इस वजह से हुई कार्रवाई

एसपी दीपक भूकर ने सुस्त पड़ी उन्नाव की पुलिस में अपनी कार्यशैली से तेजी ला दी है. जब से एसपी दीपक भूकर ने जिले का चार्ज लिया है तभी से लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं जब से कप्तान ने ज्वाइन किया तब से जिले में ऑपरेशन लंगड़ा भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही एसपी बीट स्तर पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यशैली और उनकी उपस्थिति को लगातार चेक कर रहे है और लगातार नजर बनाए हुए है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science