यूपी- उन्नाव: सीवर लाइन में काम करते समय मिट्टी का टीला गिरा, दबे 3 मजदूर; 2 की मौत – INA

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बड़ा हादसा हो गया. सीवर लाइन में काम करते वक्त मिट्टी का टीला मजदूरों पर आ गिरा. इस हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उन्नाव -लालगंज हाईवे के सिकंदरपुर कर्ण के पास रविवार को सीवर लाइन डालने का काम चल रहा था. इसी बीच, मिट्टी का ढेर भरभराकार नीचे गिर गया, जिसके चलते तीन लोग मलबे के नीचे दब गए. आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान चलाकर तीनों युवकों को बाहर निकाला गया. तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, एक का इलाज जारी है.

हाईवे पर फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा है. हाईवे लगभग फिनिशिंग के कगार पर है. रविवार को सिकंदरपुर कर्ण के पास पीएनसी कैंप के गेट के पास नाला निर्माण का कार्य चल रहा था. नाले में पाइप लाइन डाली जा रही थी. निर्माण कार्य के दौरान ही मिट्टी का ढेर नाले में गिर गयाय, जिसके चलते नाले में कार्य कर रहे तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए.

रेस्क्यू अभियान चलाकर निकाला गया बाहर

मौके पर मौजूद जेसीबी की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. मिट्टी का ढेर हटाया गया. मिट्टी के नीचे दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया. उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बाराबंकी के शिवकुमार और अवधराम की मौत हो गई. वहीं, रायबरेली के गणेश का इलाज चल रहा है.

परिजनों को दी गई सूचना

सीओ बीघापुर ऋषि शुक्ला ने बताया कि घटना रविवार की शाम को घटी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. एक लोग का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. ऋषि शुक्ला ने बताया कि मृतकों के परिजन को सूचना दे दी गई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

परिजनों को दी गई सूचना

सीओ बीघापुर ऋषि शुक्ला ने बताया कि घटना रविवार की शाम को घटी थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और एक लोग का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. ऋषि शुक्ला ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News