यूपी- ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में बैग से उठा धुआं…यात्रियों में मची चीख-पुकार; क्या है मामला? – INA

उत्तर प्रदेश के इटावा से गुजर रही ट्रेन की एक बोगी के अंदर धुएं की सूचना पर हड़कंप मच गया. बोगी में धुआं देख यात्रियों में दहशत फैल गई. यह मामला दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) ट्रेन का बताया जा रहा है. बोगी में धुआं निकलने की जानकारी एक यात्री ने जीआरपी पुलिस को दी. जांच में पाया कि धुआं एक यात्री के बैग से निकल रहा था.

आनन-फानन में ट्रेन में लगे फायर एग्जीक्यूटर की मदद से बैग में निकल रहे धुएं पर काबू पाया जा सका. रेलवे के मुताबिक, बैग में माचिस के पैकिट रखे थे, जिसकी वजह से उसमें आग लग गई. पुलिस ने यात्री के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा भी पंजीकृत किया है. ट्रेन की बोगी में एक यात्री के बैग में माचिस के पैकेट रखा हुआ था. जिस पर पैर पड़ने के कारण उसमें रगड़ हुई और माचिस की तीलियां बैग में जल उठी. गनीमत रही कि सही समय पर इसकी जानकारी बोगी में बैठे लोगों को हो गई. नहीं तो कोई बड़ी अप्रिय घटना भी घटित हो सकती थी.

ट्रेन की एस-4 बोगी से निकल रहा था धुआं

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह तड़के करीब सवा चार बजे इटावा रेलवे स्टेशन से कानपुर की ओर जाने के लिए निकली ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन की S 4 बोगी में सफर कर रहे यात्री के बैग में अचानक से धुआं उठने लगा. ट्रेन के अंदर धुआं उठता देख ट्रेन की बोगी में हड़कंप मच गया. एक यात्री ने घटना की जानकारी जीआरपी कंट्रोल रूम को दी. सूचना पर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन को फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास रुकवाया. ऐसा बताया जा रहा है कि जैसे ही जीआरपी टीम अग्निशमन यंत्रों को लेकर धुएं वाली बोगी में पहुंचे, तब तक यात्री बैग से निकल रहा धुंआ शांत हो चुका था. ट्रेन के अंदर लगे फायर एग्जीक्यूटर से बैग से निकल रहे धुएं पर काबू कर लिया गया था.

जांच के बाद किया रवाना

ट्रेन की बोगी में जांच पड़ताल करने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. वही जिस यात्री के बैग में धुआं उठा था उसको आरपीएफ ने पूछताछ के लिए इकदिल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतरवाया. ऊंचाहार एक्सप्रेस के एस 4 बोगी के सीट नंबर 49 व 53 के बीच रखे दो बैग से आग का धुंआ निकला था. प्रथम दृष्ट्या जांच में माचिस के पैकेट में रगड़ लगने से धुंआ निकलने का मामला सामने आया है. नामजद यात्री के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं.

फायर एग्जीक्यूटर की मदद से पाया काबू

राजकीय रेलवे पुलिस इटावा प्रभारी शैलेश निगम ने जानकारी देते हुए बताया है कि रविवार सुबह करीब सवा 4 बजे बजे जीआरपी कंट्रोल रूम को किसी यात्री के द्वारा सूचना दी गई थी कि दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन की एस 4 बोगी में किसी यात्री के सामान से धुआं निकल रहा है. इसके बाद ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर स्थित फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास रोका गया. ट्रेन में लगे फायर एग्जीक्यूटर की मदद से यात्री बैफ से निकल रहे धुएं को बुझा दिया गया था.

ऐसे सुलग उठा बैग

यात्री 45 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र रामगरीब निवासी नया पुरवापोस्ट भदरी, थाना हदगवाँ, ज़िल प्रतापगढ़ उप्र वर्तमान निवासी 553/1 हिसार बाइपास सूर्यानगर, जिला रोहतक हरियाणा से घटना के पूछताछ की गई तो बताया कि मैं बीच की सीट पर सो रहा था. नीचे उतरते समय बैग पर कूदा जिससे उसका पैर माचिस के पैकेट पर पड़ा, जिससे बैग में आग लग गई थी. बोगी को सर्च करने के बाद ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. लेकिन अन्य जानकारी जुटाने के लिए आरपीएफ टीम ने उस यात्री को इकदिल रेलवे स्टेशन से नीचे उतरवाया. इस घटना के सम्बन्ध में यात्री अनिल कुमार के विरुद्ध रेसुब पोस्ट इटावा पर रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News