यूपी – एक क्लिक में वाराणसी की टॉप खबरें : लॉरेंस बिश्नोई के मददगार आरोपी की जमानत मंजूर, रिश्वत लेने वाले TSI को जेल – INA
विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम विनोद कुमार की अदालत ने साड़ी कारोबारी से निवेश के नाम पर 27.50 लाख रुपये हड़पने मामले में आरोपी आशीष बिश्नोई की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। अनूपगढ़ राजस्थान निवासी आरोपी आशीष अंतरराष्ट्रीय हैकर गिरोह का सदस्य है, जिसका इस्तेमाल लॉरेंस बिश्नोई, दुल्लू गैंग समेत कई अन्य गिरोह मदद करते है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी लारेंस विश्नोई का चचेरा भाई है।
प्रकरण के तहत महमूरगंज सिगरा निवासी वादी अजय कुमार श्रीवास्तव ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि शिक्षा व प्रशिक्षण के उद्देश्य के लिए बीआरपी देसाई के संपर्क में आने के बाद बातचीत हुई। उसके बाद आरोपियों ने शेयर के संबंध में विश्वास में लिया और इसके आधार से वादी ने आरोपी को 27.50 लाख रुपये दे दिए।
अब कचहरी में पकड़े जाएंगे फर्जी अधिवक्ता
दीवानी कचहरी से कलेक्ट्रेट तक फर्जी अधिवक्ताओं की भरमार को देख सेंट्रल और बनारस बार की ओर से धरपकड़ अभियान बृहस्पतिवार से चलाया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद पाठक की अध्यक्षता में सेंट्रल बार ने 18 और बनारस बार ने 15 सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस बीच फर्जी अधिवक्ताओं के रजिस्ट्रेशन और सीओपी की जांच दीवानी न्यायालय से कलेक्ट्रेट तक की जाएगी। बुधवार को सेंट्रल बार के महामंत्री सुरेंद्र नाथ पांडेय और बनारस बार के महामंत्री कमलेश सिंह यादव ने बताया किजो भी फर्जी अधिवक्ता पकड़ा जाएगा, उस पर बार एफआईआर दर्ज कराएगी।
सास, ससुर, पति को मृत दिखाकर पत्नी ने अपने नाम कराया मकान; नायब मोहर्रिर निलंबित
पत्नी ने सास, ससुर और पति को मृत दिखाकर मकान अपने नाम कराने की कोशिश की। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जांच में गड़बड़ी पकड़ी और नायब मोहर्रिर को निलंबित कर दिया। साथ ही अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर निर्णय देने वाले कर अधीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी और निलंबन के लिए शासन को पत्र भेजा।
फर्जी दस्तावेज पेश करने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर के लिए जोनल अधिकारी वरुणापार को आदेश दिया। नगर आयुक्त के अनुसार भवन संख्या-एस0 3/12 व 3/14 मोहल्ला डिठोरी महाल, अर्दली बाजार पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर नाम चढ़ाने के आरोप में कर अधीक्षक मुन्ना राम को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए निलंबन की संस्तुति पत्र शासन को भेजा गया। साथ ही अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया गया।
विस्तृत खबर :
सास, ससुर और पति को मृत दिखाकर पत्नी ने अपने नाम कराया मकान; नायब मोहर्रिर निलंबित
जमीन के विवाद में पिता की मौत के मामले में विवेचक की लापरवाही और आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी में पीड़ित ने बुधवार को पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। पीड़ित ने मामले की विवेचना एसीपी से कराने की मांग की।
जंसा थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव के गोविंद कुमार ने बताया कि जमीन के विवाद में 4 जुलाई को विपक्षियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। घायल पिता की उपचार के दौरान सात जुलाई को मौत हो गई थी। आरोपी त्रिभुवन व रामस्वरूप, शिवधनी, शिवलोचन समेत अज्ञात के खिलाफ बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया। तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अन्य जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोप लगाया कि मुकदमे के विवेचक आरोपियों से मिले हुए हैं।
दो जगह 13 बीघे की अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराई
वीडीए ने बुधवार को दो जगहों पर 13 बीघे की अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराई। वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्र के अनुसार रामनगर वार्ड के खजूरगांव मुगलसराय चंदौली में अज्ञात के 8 बीघे की अवैध प्लाटिंग वीडीए ने ध्वस्त कराई। शिवपुर वार्ड के जमालपुर में अज्ञात के 5 बीघे की अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बहराइच समेत कई जिलों में माहौल बिड़गने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एडीजी जोन से लापरवाही करने वाले अफसरों के बारे में रिपोर्ट तलब की है। गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी के एडीजी जोन से बुधवार देर शाम तक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। दरअसल, बहराइच समेत कई जिलों में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा, बवाल आदि की घटनाएं होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरी नाराजगी जताई है।
वाराणसी के कुछ जिलों में भी विवाद के मामले सामने आए थे। डीजीपी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बीते दिनों हुई ऐसी घटनाओं की समीक्षा की। डीजीपी ने कहा कि दंगा नियंत्रण स्कीम को अपडेट कर लिया जाए और ड्रिल कराई जाए। दंगा नियंत्रण स्कीम में संबंधित मजिस्ट्रेट को भी शामिल किया जाए।
पांच हजार रिश्वत लेने में टीएसआई को भेजा जेल
पांच हजार रुपये की रिश्वत समय कौशांबी के पश्चिमशरीरा से गिरफ्तार टीएसआई कमलेश कुमार पांडेय को बुधवार को वाराणसी के एंटी करप्शन कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोप है कि ट्रक मालिक सत्यम कुमार टीएसआई को 20 हजार रुपये प्रति माह की दर से साप्ताहिक रिश्वत देता था। व्यवसाय मंदा होने पर साप्ताहिक किस्त नहीं देने पर प्रभारी यातायात ट्रक सीज करने की धमकी दे रहा था।
परेशान होकर पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम को दी। मंगलवार को एंटी करप्शन के प्रभारी ट्रैप टीम निरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव, रवींद्र कुमार व राजेश कुमार के नेतृत्व में आरोपी को दबोच लिया।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। 40 महिलाओं ने अपनी समस्याएं सदस्य के सामने रखीं। सदस्य ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने और निस्तारण की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। ज्यादातर मामले पुलिस से संबंधित रहे। कुछ समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, श्रम विभाग की भी शिकायतें रहीं।
आयोग की सदस्य ने कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलों की गहनता से जांच कर न्याय दिलाने में कोताही न बरतें। सदस्य ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। महिला हिंसा से संबंधित मामलों की समीक्षा की। सेंटर मैनेजर ने बताया कि अधिकतर मामले घरेलू हिंसा के हैं। कुछ प्रकरण साइबर क्राइम और दहेज उत्पीड़न के हैं। जिन पर कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद सदस्य ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही एमएनसीयू वार्ड को भी देखा।
ज्ञानवापी प्रकरण में वाद मित्र ने पूरी की जवाबी दलील
सिविल जज सीनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) युगल शंभू की अदालत में बुधवार को ज्ञानवापी से जुड़े वर्ष 1991 के लॉर्ड विश्वेश्वर के पुराने वाद में सुनवाई हुई। अतिरिक्त सर्वे संबंधित अर्जी पर प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से बहस पर वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने जवाबी दलील पूरी कर ली। इस पर अब 19 अक्तूबर को प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से अपना पक्ष रखेंगे। पिछली तिथि पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से अधिवक्ताओं ने अपनी बहस पूरी कर ली। उसके जवाब में वादमित्र ने अपनी दलील पेश की है।
मारवाड़ी महिला संगठन 18 अक्तूबर को लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में करवाचौथ और दीपावली मेले का आयोजन कर रहा है। इस सिलसिले में बुधवार को मारवाड़ी समाज भवन में बैठक हुई। संस्था की अध्यक्ष कविता भालोटिया, सचिव श्रद्धा अग्रवाल और कोषाध्यक्ष कृष्णा चौधरी ने बताया कि 18 अक्तूबर को एकदिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न राज्यों से आए उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे।
सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक लगने वाले मेले का मुख्य आकर्षण कलात्मक सजावटी सामान, हैंडमेड पाॅट, पेंटिंग, बच्चों के खिलौने के साथ, आकर्षक वंदनवार हैं। आकर्षक परिधानों से सुसज्जित मेले में कानपुर, कोलकाता, चुनार और लखनऊ के विभिन्न प्रकार के 40 स्टाॅल लगाए जाएंगे। महिलाओं को निशुल्क मेहंदी भी लगाई जाएगी। मुख्य अतिथि समाजसेवी शोभा सिंघी और उषा केजरीवाल होंगी। संचालन कविता भालोटिया और धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा चौधरी ने किया।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि न केवल संस्कृत साहित्य के महान आचार्य थे, बल्कि उन्होंने समाज को जीवन के आदर्श और नैतिक मूल्यों का मार्गदर्शन किया। उनके द्वारा रचित रामायण विश्व साहित्य में अमर कृति है, जो आज भी लाखों लोगों के जीवन में प्रेरणा का स्रोत है।
उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार और समस्त समाज को शुभकामनाएं दीं। कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन यह सिखाता है कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, व्यक्ति अपने आत्मबल और दृढ़ संकल्प के माध्यम से महानता प्राप्त कर सकता है। एक समय के डाकू से महर्षि बनने तक की उनकी यात्रा यह प्रमाणित करती है कि ज्ञान और सत्य की ओर बढ़ने के लिए व्यक्ति के भीतर परिवर्तन की क्षमता अद्वितीय है।
महर्षि वाल्मीकि का जीवन इस बात का प्रतीक है कि हर व्यक्ति में आत्मान्वेषण और आत्मोन्नति की अपार संभावनाएं होती हैं। उन्होंने रामायण जैसी महाकाव्य रचना के माध्यम से मानवता को आदर्श, नैतिकता और धर्म का वास्तविक अर्थ समझाया। कुलपति ने अपने संदेश में कहा कि रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला और समाज के लिए एक आदर्श संहिता है। विश्वविद्यालय में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था का खाका खींचने के लिए एसपीजी की टीम बुधवार की शाम पहुंच गई। बृहस्पतिवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की बैठक समेत प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का एसपीजी की टीम निरीक्षण करेगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी संभालेगी। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सभी विभागों के साथ एसपीजी एएसएल बैठक करेगी और फिर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थलों तक का रूट रिहर्सल समेत अन्य कई बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्था को परखेगी। प्रधानमंत्री के स्वागत और कार्यक्रम में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, अधिकारियों समेत अन्य के नामों की सूची पर शुक्रवार को अंतिम मुहर लगेगी। शनिवार को पीएम की डमी फ्लीट रिहर्सल, टच एंड गो और कार्यक्रम स्थलों को एसपीजी अपने कब्जे में ले लेगी।
टीबी मरीजों में पोषण पोटली का वितरण
मीरा फाउंडेशन की ओर से टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में टीबी मरीजों में पोषण पोटली का वितरण हुआ। टीबी चैंपियन मोहम्मद अहमद, धर्मेंद्र नाथ सिंह ने गोद लिए 10 टीबी मरीज़ों को दूसरे माह की पोषण पोटली दी। इस मौके पर दीपशिखा, जीशान रज़ा खान, गोपाल गुप्ता, प्रतिमा, शहाबुद्दीन मौजूद रहे।
ग्वालियर से पधारीं कथा व्यास साध्वी निष्ठा ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसा अमृत है, जिसका जितना भी पान किया जाए, तृप्ति नहीं होती। भक्ति के दो पुत्र हैं, एक ज्ञान और दूसरा वैराग्य। भागवत कथा पौराणिक होती है। नारद जी ने भक्ति सूत्र की व्याख्या करते हुए भी भक्ति को प्रेमारूपा बताया है।
वह बुधवार को कोशलेश नगर नागरिक समिति और श्रीमद्भागवत कथा समिति ओर से कोशलेश नगर पार्क में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन प्रवचन कर रही थीं। संयोजक वरुण सिंह, अशोक पटेल और सचिव प्रमील पांडेय ने कथा प्रेमियों का स्वागत किया। मुख्य यजमान डॉ. आनंद मिश्रा नूतन और सत्या मिश्रा ने व्यासपीठ का पूजन किया। गायक नीरज सिंह ने कथा समापन पर बम बम बोल रहा है काशी… गाकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान वंदना सिंह, सत्यप्रकाश सोनकर, संजीव सिंह, ईशान श्रीवास्तव शामिल हुए।
अमेरिकी राजदूत ने सारनाथ में किया बुद्धत्व का अहसास
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल सारनाथ का अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बुधवार को भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बुद्धत्व का अहसास किया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सारनाथ आने पर असीम शांति की अनुभूति हो रही है। इससे पहले उन्होंने सुबह सपरिवार नौका विहार किया। बीच गंगा से घाटों का सौंदर्य देखकर वह मुग्ध हो गए।उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी किए।
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी बुधवार दोपहर 12 बजे पुरातात्विक उत्खनित स्थल परिसर पहुंचे। उन्होंने धर्मराजिका स्तूप, अशोक की लाट और मूलगंध कुटी मंदिर के अवशेष को देखा। उन्होंने धमेख स्तूप पर बने बारीक कलाकृतियों को देखा एवं ऐतिहासिकता की जानकारी ली। इसके बाद वे लगभग 12:35 पुरातात्विक संग्रहालय पहुंचे।
सबसे पहले उन्होंने संग्रहालय के कॉमन रूम में रखे भारत के राष्ट्रीय चिह्न को देखा। वह राष्ट्रीय चिह्न की चमक देखकर अभिभूत हो गए। इसके बाद उन्होंने बुद्धा गैलरी में रखी बुद्ध की प्रतिमाओं और हिंदू गैलरी में देवी देवताओं की प्रतिमाओं को देखा। लगभग एक बजे भ्रमण के बाद राजदूत का दल एयरपोर्ट रवाना हो गया।
वीडीए की अवस्थापना निधि से स्वीकृत कबीर नगर में जेआरएस कोचिंग के पीछे बने पार्क के सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण मंगलवार को विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया। केएस इंटरप्राइजेज ने यहां कुल 22 लाख की लागत से पाथवे, खेल और ओपन जिम उपकरण, सोलर लाइट्स, सबमर्सिबल पंप, बेंचिंग का कार्य कराया है।
उधर, माँ लक्ष्मी नगर कंचनपुर बीएलडब्ल्यू मार्ग लेन-03 में विधायक सुनील पटेल और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। पीके इंटरप्राइजेज ने यहां कुल 26 लाख की लागत से केसी ड्रेन और इंटरलॉकिंग का कार्य कराया है।
राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए नौ शिक्षकों ने किया आवेदन
राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक के लिए 10 शिक्षकों ने आवेदन किया है। वाराणसी से राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए शारीरिक शिक्षा, मानवीकी, विज्ञान, कला, भाषा के सात शिक्षकों के अलावा दो प्रधानाचार्य आवेदन किया है। वहीं, मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए एक शिक्षक ने आवेदन किया है। चयनित शिक्षकों का सम्मान 14 दिसंबर को किया जाएगा।
प्रयागराज धनूपुर ब्लॉक क्षेत्र के गिर्दकोट गांव में दंगल में कई जनपद के पहलवानों ने दांव आजमाए। झूंसी के हरिगेंद्र ने कौशांबी के धर्मेंद्र को पटकनी दी और दंगल चैंपियन बने। बंवई भदोही के राजा सिंह ने वाराणसी के दिलीप, झूंसी के अजय ने मिर्जापुर के चंदन, गाजीपुर के मनोज ने वाराणसी के पिंटू, अयोध्या के बजरंगी ने इटावा के जालिम, भदोही के राणा सिंह ने वाराणसी के दिलीप, गिर्दकोट हंडिया के इमरान ने वाराणसी के सोनू मंजरी को चित किया। पूर्व विधायक हंडिया प्रशांत सिंह ने कहा कि कुश्ती कला की परंपरा को कायम रखना सराहनीय है। रेफरी की भूमिका करीमन सिंह ने निभाई।
चार दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कैरम टूर्नामेंट गुरुवार से
स्व. दुर्गावती देवी स्मृति इंटर स्कूल और सीनियर डिस्ट्रिक्ट कैरम टूर्नामेंट 17 अक्तूबर से मलदहिया स्थित सिंह निकेतन में सुबह 10 बजे से होगा। वाराणसी कैरम एसोसिएशन के महासचिव बैजनाथ सिंह ने बताया कि चार दिवसीय ये प्रतियोगिता आठ बोर्ड पर खेली जाएगी। इसमें अंडर-12, अंडर-14, अंडर-18 आयुवर्ग के अलावा सीनियर वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ियों के भी मैच होंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश कैरम एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डॉ. अंशु सिंह करेंगी। 20 अक्तूबर को समापन समारोह में एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अशोक सिंह शामिल रहेंगे।
आईएमएस बीएचयू में वार्षिक उत्सव एलिक्जर 2024 में मेडिकल छात्रों को जीवन रक्षक तकनीक के बारे में बताया गया। विशेषज्ञों ने सीपीआर के साथ ही बर्न मैनेजमेंट के बारे में बताया। एमबीबीएस 2021 बैच के छात्रों की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने किया।
प्रो. एसपी मिश्रा ने बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यशाला में सीपीआर के बारे में बताया। डॉ. यशपाल सिंह ने ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर की जानकारी दी। डॉ. मंजरी मिश्रा ने जलने की स्थिति में त्वचा की देखभाल, संक्रमण की रोकथाम के बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ. शिबी और डॉ. विवेक श्रीवास्तव, डॉ. एसके तिवारी, डॉ. विवेक कटियार मौजूद रहे।
काशी की यात्रा पर आए अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बुधवार की सुबह सपरिवार नौका विहार किया। बीच गंगा से घाटों का सौंदर्य देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी किए। टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के संयोजक जैनेंद्र राय ने बताया कि अमेरिकी राजदूत को काशी भ्रमण के दौरान महत्वपूर्ण व रोचक तथ्यों से रूबरू कराया गया।
आर्थोपेडिक्स मीटिंग में व्याख्यान देंगे डॉ. संजय
आईएमएस बीएचयू के आर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजय यादव को सेंट्रल जोन ऑर्थोपेडिक्स मीटिंग में व्याख्यान देने के लिए आगरा में आमंत्रित किया गया है। 18-19 अक्तूबर को होने वाले व्याख्यान में डॉ. संजय स्पाइनल ट्रॉमा में वर्तमान अवधारणाओं पर अपनी बात रखेंगे। इस दौरान डॉ. संजय ऑर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में हुई प्रगति और उपचार पद्धतियों पर अपना शोध प्रस्तुत करेंगे।
राज्यमंत्री को बताई संविदा कर्मियों पर बिजली निगम की कार्रवाई की हकीकत
विद्युत मजदूर संगठन और विद्युत संविदा मजदूर संगठन की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी नेताओं ने बिजली निगम की ओर से संविदा कर्मियों की छंटनी की हकीकत बताई और न्याय की गुहार लगाई। वेदप्रकाश राय ने बताया कि 18 अक्तूबर को प्रबंध निदेशक कार्यालय पर सत्याग्रह किया जाएगा।
पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने बताया कि निदेशक पूर्वांचल डिस्कॉम ने अल्प वेतनभोगी संविदा कर्मचारियों को बिना किसी कारण निकालने का निर्देश दिया है। हजारों कर्मचारियों और उनके परिवार के समक्ष रोजी रोटी की समस्या हो जाएगी। इस तरह की स्थिति तब है जब प्रदेश की विद्युत व्यवस्था 9 से 11 हजार मासिक वेतन वाले संविदा कर्मचारियों के कंधों पर है।
वह गर्मी, ठंडी और बरसात में जान जोखिम में डालकर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य करते हैं। इसके बाद भी कर्मचारियों को निकालने की कोशिश हो रही है। पूर्वांचल अध्यक्ष संजय सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री प्रशांत सिंह गौतम ने इसे रोक लगवाने की मांग की।
विश्वेश्वरगंज व्यापार मंडल का अध्यक्ष भगवान दास जायसवाल और महामंत्री दीपक चौरसिया को चुना गया। बुधवार को काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन और महामंत्री राजकुमार शर्मा की संस्तुति पर मनोनयन हुआ। कोषाध्यक्ष अजय अग्रहरि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरेश जायसवाल, अशोक अग्रहरि, विष्णु जायसवाल व गणेश गुप्ता, राजेंद्र बरनवाल, महेश चौबे, अजय शर्मा, गौतम केशरी को पदाधिकारी चुना गया।
24 को जिला सैनिक बंधुओं की समस्याएं सुनेंगे डीएम
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक 24 अक्तूबर को शाम साढ़े चार बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ग्रुप कैप्टन अशोक पांडेय ने बताया कि बैठक में भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों और वीर नारियों की समस्याओं का समाधान होगा। वे 22 अक्तूबर तक कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर दें। ताकि उनके आवेदन को बैठक में शामिल किया जा सके।
श्रीहनुमान प्रसाद पोद्दार अंधविद्यालय दुर्गाकुंड में चल रहे सप्ताहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर धूमधाम के साथ नंदोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पीतांबरी धारण किए महिलाओं और श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण पर फूलों की वर्षा की। टॉफियां और खिलौने लुटाए गए।
बुधवार को श्रीकृष्ण की जयकार और नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… के उद्घोष से पूरा कथा स्थल हर्षोल्लास से भर उठा। इस अवसर पर वृंदावन से पधारे भागवत मर्मज्ञ डॉ. संजय कृष्ण सलिल ने कहा कि जब-जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। उन्होंने शरद पूर्णिमा पर्व को कल्याणकारी व कार्तिक मास में दीपदान के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान अखिलेश खेमका, नीरज दुबे, रवि कुमार, विजय कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए धर्मयुद्ध जारी रहेगा। धर्मरक्षकों की मदद के लिए अन्नपूर्णा मंदिर व मठ हमेशा तत्पर है। श्रद्धा भक्ति में किसी भी तरह का कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। सनातन धर्म में आई विकृतियों को दूर करने के लिए हर प्रयास किया जाएगा।
वह बुधवार को मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। महंत ने सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा को सम्मानित किया और उनकी लड़ाई में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने अजय शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। महंत शंकर पुरी ने कहा कि धर्म नगरी में वही जिंदा है जिसका धर्म जीवित है। वहीं हनुमान गढ़ी मंदिर अयोध्या के महंत राजू दास भी बुधवार को बनारस पहुंचे।
उन्होंने अजय शर्मा से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। महंत ने प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा से मुलाकात के दौरान धर्म रक्षा का आह्वान किया और कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए धर्मयुद्ध फिर से शुरू होगा। उन्होंने अजय शर्मा से जल्द से जल्द स्वस्थ होने और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
68वीं मंडल स्तरीय माध्यमिक विद्यालय योगा प्रतियोगिता बुधवार को कमच्छा स्थित बंगाली टोला इंटर कॉलेज में बिना प्रतियोगियों के ही समाप्त हो गई। क्योंकि वाराणसी को छोड़कर अन्य तीन जिलों से कोई खिलाड़ी नहीं आए। नतीजा, बनारस के ही 15 खिलाड़ियों को अभ्यास करवाकर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए घोषित कर दिया गया। अब ये खिलाड़ी 21 अक्तूबर को अयोध्या में होने वाले प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश मणि पांडेय ने किया। इसमें वाराणसी के अलावा चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर जिले से भी 15-15 खिलड़ियों के भाग लेने थे। मगर, जिले स्तर पर योगा प्रतियोगिता में 15 स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी ही भाग लिये। प्रतियोगिता के संयोजक मेजर विमल कुमार राव ने बताया कि 15 खिलाड़ियों को भी योगाभ्यास करवाया गया।
वे ट्रेडिशनल योगा के अलावा रेडमिक और आर्टिस्टीक योगा का भी अभ्यास किए। इस मौके पर विनोद कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, डॉ. राजीव प्रताप सिंह, शीतल वर्मा, सुशील कुमार मिश्रा, कमल भट्टाचार्य आदि रहे।
रामनगर स्थित महारानी बनारस महिला महाविद्यालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को जागरूक किया गया। आईएमएस बीएचयू के किशोर केंद्र की ओर से नोडल अधिकारी प्रो. संगीता राय के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में स्त्री रोग विभाग की प्रो. ममता ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता और एचपीवी वैक्सीन के महत्व के बारे में बताया।
काउंसलर नवीन पांडे ने एनीमिया के कारण, लक्षण और इसके घरेलू उपचार के बारे में बताया। प्राचार्य सरोज उपाध्याय ने छात्राओं के सेहत के लिहाज से इस तरह के आयोजन को उपयोगी बताया। कार्यक्रम में साथिया केंद्र के इंटर्न्स, रोहित, अंशिका और निकिता आदि मौजूद रहीं।
काशी विद्यापीठ में तैराकी का 18 और वॉलीबॉल टीम का 25 को होगा चयन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में तैराकी टीम का चयन 18 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से होगा। वहीं, वॉलीबॉल टीम का सेलेक्शन 25 अक्तूबर को दोपहर 3.30 बजे से होगा। इसमें महिला और पुरुष दोनों टीमों का चयन किया जाएगा। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. मुकेश कुमार पंथ ने बताया कि टीमों का चयन क्रीड़ा परिषद करेगा। इसमें विश्वविद्यालय के मेन कैंपस के साथ ही एनटीपीसी, गंगापुर और भैरव तालाब परिसर के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं।
डॉ. पंथ ने बताया सेलेक्शन के बाद छात्र-छात्राएं अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। चयन के लिए प्रतिभागियों को एलिजिबिलिटी प्रोफार्मा, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्र और प्रमाणपत्र के साथ फीस रसीद, आधार कार्ड, कोविड-19 के टीकाकरण की फोटोकॉपी व पासपोर्ट साइज की की चार फोटो लेकर आनी होगी।
वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने बुधवार को वीडीए में आईजीआरएस की समीक्षा की। सर्वाधिक निगेटिव फीडबैक वाले मामले में दशाश्वमेध वार्ड के जोनल अधिकारी सौरभ देव और भेलूपुर के जोनल अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, रिपोर्ट के साथ स्थलीय निरीक्षण का फोटोग्राफ भी पोर्टल पर अपलोड कराएं। किसी भी दशा में कोई प्रकरण डिफाॅल्ट की श्रेणी में न जाए। समयबद्ध शिकायत निस्तारण के लिए सभी अनुभागाध्यक्ष एवं जोनल अधिकारियों को सचेत किया।
वीडीए के एसोसिएट इंजीनियर और चपरासी से मांगा स्पष्टीकरण
वीडीए के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने बुधवार को वीडीए में शमन मानचित्रों की समीक्षा की। उन्होंने प्रवर्तन के कार्य में शिथिलता बरतने पर शिवम श्रीवास्तव, एसोसिएट इंजीनियर (आउटसोर्सिंग) एवं केके पांडेय, चपरासी से स्पष्टीकरण मांगा। समीक्षा में पाया कि शिवपुर सिकरौल वार्ड में 45 बकायेदारों पर 1.89 करोड़ रुपये बकाया है। सारनाथ, जैतपुरा, आदमपुर में 83 बकायेदारों पर 4.21 करोड़ बकाया है।
उन्होंने सभी बकाए को 15 दिन में जमा कराने को कहा। उन्होंने कहा, स्वीकृत शमन पत्रावली के सापेक्ष बकाया शमन शुल्क जमा न करने वाले निर्माणकर्ताओं के खिलाफ ध्वस्तीकरण कराएं। सील प्रकरणों की जांच एवं बेसमेंट खाली कराते हुए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। एक सप्ताह में जनशिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराएं। शहर में हो रहे अनियोजित विकास एवं अवैध प्लाॅटिंग काे चिह्नित करते हुए ध्वस्तीकरण कराएं।
बीएचयू के बिड़ला बी हॉस्टल में दिवंगत सामाजिक विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रो. कौशल किशोर मिश्र की स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोध छात्रों ने उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा किया और मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अभिषेक सिंह ने कहा कि पद पर रहते हुए भी उनकी सुलभता और सहजता काबिलेतारीफ है। उन्होंने छात्र हितों को सदैव प्राथमिकता दी।
विकास ने कहा कि वह तुलसीदास के भक्त थे और रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाने की बात करते थे। डॉ. अवनिंद्र राय ने उन्हें बनारस की पहचान बताते हुए कहा कि उनका जाना विश्वविद्यालय और बनारस की कभी न भरने वाली क्षति है। इस अवसर पर राघवेंद्र राय, अश्वनी, किशन, ऋषिकेश, आशीष, करुणा समेत ढेरों शोध छात्र उपस्थित रहे।
फिल्मी गीतों पर महिलाओं ने खेला डांडिया
महिला जायसवाल और जायसवाल सभा की ओर से डांडिया महोत्सव का आयोजन छावनी स्थित एक होटल में किया गया। महोत्सव में समाज की महिलाओं ने विभिन्न फिल्मी गीतों पर डांडिया किया। अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष रीता जायसवाल ने कहा कि दुर्गापूजा पर ऐसे कार्यक्रमों से हमें अपने पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक मिलती है। कार्यक्रम में सत्या जायसवाल, रीमा जायसवाल, निधि, नीरजा, अनुपमा, आशा, सरिता, रंजना, ममता, शिल्पी, संगीता, बबीता, संध्या, मंजू, प्रभा, आशा जायसवाल एवं निधि की उपस्थिति रही।
मंडलीय विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता बुधवार को बढ़ैनी इंटर कॉलेज में हुई। विधायक सुनील कुमार पटेल ने उद्घाटन किया। अंडर-14 बालिका वर्ग में वाराणसी ने जौनपुर को हराया। बालक वर्ग में अंडर-14 और अंडर-17 में भी वाराणसी अव्वल रहा। जबकि अंडर-19 गाजीपुर प्रथम रहा। तीनों वर्गों में जौनपुर उपविजेता रहा। प्रतियोगिता संयोजन मंडली सचिव राजेश सिंह दोहरी की देखरेख हुई। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह, बृजेश यादव, प्रेम चौधरी, पंकज गौड़, कमलेश कुमार आदि रहे।
प्रधानाध्यापक को दिया नोटिस
विकास खंड के ग्राम पंचायत बराई प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को जमे कूड़े के पास जमीन पर बैठकर एमडीएम खाते बच्चों की खबर अमर उजाला में प्रकाशित होने पर बीएसए ने संज्ञान लिया है। बीएसए के निर्देश पर चिरईगांव की एबीएसए प्रीति सिंह ने बुधवार को प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस दिया है।
ललिता सहस्त्रनाम के मंत्रों से यज्ञ कुंड में 21 हजार आहुतियां अर्पित की गईं। पूरा प्रांगण मां त्रिपुर सुंदरी के मंत्रों से गुंजायमान हो उठा। वेद पारायण केंद्रम की ओर से शरद पूर्णिमा पर 43वें वर्ष में आयोजित पूजन में देश-विदेश के शिष्यों व श्री परिवार की सुख, समृद्धि व सौभाग्य की कामना की गई।
बुधवार को सुबह रवींद्रपुरी एक्सटेंशन स्थित वेद पारायण केंद्रम के कार्यालय में भगवान गणेश और गौरी पूजन के साथ अनुष्ठान का श्रीगणेश हुआ। संस्था के अध्यक्ष व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के पूर्व अध्यक्ष आचार्य अशोक द्विवेदी के आचार्यत्व में कलश स्थापना, वरुण पूजन, षोडश मातृका पूजन के बाद श्री परिवार के कल्याण की कामना से आयुष्य मंत्र का पाठ हुआ।
ललिता सहस्त्रार्चन साध्वी ज्योत्सना माधवी और पूर्णाहुति राज्यसभा सदस्य व बार काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्र ने की। हवन कुंड में वेदोक्त सामग्री से 21 हजार आहुतियां अर्पित की गईं। चंद्रदेव से किरणों के जरिये अमृत की कामना की गई। शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रतन त्रिपाठी ने गणेश वंदना और डॉ. मधुमिता भट्टाचार्य ने स्तुति गान की प्रस्तुति दी।
आचार्य अशोक द्विवेदी ने बताया कि ज्ञानवापी के मुक्ति के लिए दो से 9 दिसंबर 1982 को संस्था के स्थापना के दिन ज्ञानवापी की मुक्ति के लिए महारुद्र यज्ञ किया गया था। आज ज्ञानवापी की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
गाजीपुर के खेल अध्यापक व राष्ट्रीय रेफरी रामआशीष यादव को मेरठ में 22-27 अक्तूबर तक होने वाली नेशनल स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में टेक्निकल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। राम आशीष ने उत्तर प्रदेश में अंडर-14 और अंडर -17 बालिका की कुश्ती शुरू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रामआशीष यादव को जिम्मेदारी सौंपे जाने पर उनके गांव और क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए 24 खिलाड़ियों का चयन
जिला बास्केटबॉल संघ ने बुधवार को सुबह 7 बजे से उदय प्रताप कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट पर वाराणसी जनपद की सीनियर पुरुष बॉस्केटबॉल टीम के चयन-ट्रायल लिया। इसमें कुल 40 खिलाड़ियों ने ट्रायल में प्रतिभाग किया। इसमें आदर्श सिंह, अमित यादव, रामगोविंद पटेल, यश राय, प्रदीप वर्मा, देवेश जायसवाल समेत 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
ट्रायल में रजनीश सिंह, विभोर भृगुवंशी, कार्तिक राम, पूनम लता सिंह, प्रीति सिंह, विवेक श्रीवास्तव चयन समिति के सदस्य के रूप में मौजूद थे। जनपद की टीम कानपुर में 18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक आयोजित यूपी स्टेट सीनियर पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
यूपी स्टेट टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता के अंडर-15 में बनारस की अनोखी केशरी ने स्वर्ण पदक जीता। कानपुर में 14 अक्तूबर से हो रही चार दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एक अन्य भारवर्ग में बनारस की सौम्या सिंह ने कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में बनारस की चार खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीएचयू की छह टीमें जीतीं
अंतर संकाय बैडमिंटन पुरुष वर्ग प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएचयू के एंफीथियेटर के इंडोर स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली गई। कुल छह मैच खेले गए। पहला मैच राजीव गांधी साउथ कैंपस बरकछा और शिक्षा संकाय के बीच हुआ। इसमें शिक्षा संकाय की टीम 3-2 से विजेता बनी।
दूसरा मैच आईएमएस बीएचयू और सामाजिक विज्ञान संकाय के बीच हुआ। इसमें आईएमएस की टीम ने 3-0 से मैच जीत लिया। तीसरा मैच कृषि विज्ञान संस्थान और विधि संकाय के बीच हुआ। इसमें कृषि विज्ञान संस्थान विजेता रहा। डीएवी और प्रबंध शास्त्र संस्थान के बीच हुए मैच में डीएवी की टीम 3-1 से विजयी रही। इसके बाद हुए मैच में वाणिज्य संकाय और विज्ञान संस्थान की टीमें विजेता रहीं।
प्रो. एसबीएस राजू, प्रो. बीसी कापड़ी और डॉ. राजीव सिंह ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। संचालन प्रमोद कुमार यादव ने किया। इस मौके पर डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. खुर्शीद अहमद, डॉ. प्रदीप, डॉ. धीरेंद्र तिवारी, डॉ. हरिराम यादव, डॉ. कविता वर्मा आदि रहीं।
बिजली निगम के लेढ़ूपुर उपकेंद्र के तहत अनुरक्षण का कार्य कराए जाने के लिए बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें लेढ़ूपुर उपकेंद्र से जुड़े शक्तिपीठ, पंचक्रोशी, टड़िया, आशापुर, सारनाथ, पुरानापुल फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा कराएगी भारत का सांस्कृतिक स्वभाव
मणिपुर और असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बुधवार को भारत का सांस्कृतिक स्वभाव पुस्तक का लोकार्पण किया। कचहरी स्थित कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि काशी की लेखिका नीरजा माधव की इस किताब से लोगों को भारत की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा जा सकेगा। घर बैठे पूरे भारत की खासियत जाननी हो तो ये किताब पढ़नी होगी।
इसके निबंध पाठकों को भारत के धर्म, दर्शन, इतिहास, परंपरा, कलाओं, काव्यशास्त्र और वैचारिकी की यात्रा करवाते हैं। नीरजा माधव ने कहा कि भारतीय संस्कृति की झलक इस पुस्तक से मिल जाएगी। विशिष्ट अतिथि आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि यह किताब काशी से कश्मीर तक की और कन्याकुमारी से काशी तक की यात्रा करवाती है।
धारा 370 या कश्मीरी पंडितों के विस्थापन की त्रासदी को भी संवेदना के साथ उकेरा गया है। इस दौरान बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी, दिल्ली आईआईएमसी से आए संजय द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र राय, प्राचार्य डॉ. बेनी माधव, जम्बू द्वीप बौद्ध मंदिर के अध्यक्ष डॉ. के सिरी सुमेध थेरो और डॉ. पद्मनाभ त्रिवेदी मौजूद रहे।
लाटभैरव के रामजानकी बाग मोहल्ले में मंगलवार रात सुशीला देवी की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले। चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की। हालांकि, बिसरा सुरक्षित रखा गया है। परिजनों ने एक अधिवक्ता पर धक्का देकर मारने का आरोप लगाया था। इस मामले में कोई तहरीर भी नहीं दी गई है।
आदमपुर थाने क्षेत्र के रामजानकी बाग मोहल्ले में रहने वाले ट्रॉली चालक कैलाश पाल का एक मुकदमा चल रहा था। मोहल्ले के रहने वाले एक अधिवक्ता से फीस को लेकर उसका विवाद हो गया। कैलाश पाल मां सुशीला देवी (57) और मामी संजू के साथ अधिवक्ता के घर रात में पहुंच गया। कैलाश का आरोप था कि विवाद के दौरान अधिवक्ता के धक्के से मां गिरी और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कपड़े की दुकान का चोरों ने तोड़ा ताला
चौबेपुर के डुबकियां बाजार में मंगलवार रात गारमेंट्स और कास्मेटिक की दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। बुधवार सुबह दुकानदार मोहम्मद कादिल ने दुकान का ताला टूटा देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसी कैमरे को खंगाला। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
युवक की पिटाई कर चेन छीनने और बीचबचाव में मां को धक्का देकर घायल करने वाले आरोपियों पर चितईपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। भगवतीपुर के अंकित कुमार सिंह ने बताया कि वह घर के बाहर एक परिचित से बात कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी अजय कुमार, निकेत कुमार, अनिल, ऋषभ सिंह, निखिल कुमार, अंकित कुमार ने गालीगलौज कर मारपीट शुरू कर दी। गले से सोने की चेन छीन ली। बीचबचाव करने आई मां को हमलावरों ने धक्का देकर गिरा दिया। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद है।
सनक सनंदन की लीला और स्वरूपों की विदाई के साथ रामलीला समाप्त
रामनगर किले में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य स्वरूपों की विदाई और रामबाग में सनक सनंदन की लीला के साथ एक माह तक चली रामनगर की रामलीला का बुधवार की देर रात समापन हुआ। पात्रों के साथ ही लीलाप्रेमियों ने नम आंखों से यहां से विदा ली।
रामलीला समाप्त होने के बाद शरद पूर्णिमा के दिन रामनगर किला मुख्य स्वरूपों की विदाई करता है। बृहस्पतिवार की शाम शरद पूर्णिमा नहीं मिलती इसलिए बुधवार की रात ही यह आयोजन किया गया। इसे कोट विदाई के नाम से जाना जाता है। दुर्ग में बुधवार की रात रामलीला के मुख्य पात्रों की कोट विदाई की परंपरा निभाई गई।
अयोध्या में निवास कर रहे श्रीराम सीता और तीनों भाइयों को अनंत नारायण सिंह के प्रतिनिधि दुर्ग में आमंत्रित करने पहुंचे। सभी हाथी पर सवार होकर किले में पहुंचे। यहां उनका राजसी आतिथ्य सत्कार हुआ। किले के हाथी गेट पर विदाई की रस्म निभाई गई। स्वरूपों के यहां पहुंचने पर उन्हें आसन पर बैठाकर राज परिवार के सदस्यों ने उनके चरण पखारे। अनंत नारायण सिंह ने अपने हाथों से परोसकर जलपान कराया।
इस दौरान रामायणियों ने रामचरितमानस के उत्तरकांड के शेष बचे दोहों का गायन किया। भोजन ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने उनको माला पहनाकर आरती उतारी गई। दक्षिणा प्रदानकर सभी मुख्य स्वरूप हाथियों पर सवार होकर अयोध्या पहुंचे। इसके पूर्व बुधवार को रामलीला के तीसवें दिन दिन उपवन विहार और सनक सनंदन की लीला हुई।
तुलसीपुर वार्ड में 8.92 लाख की लागत से बनी इंटरलॉकिंग का बुधवार को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लोकार्पण किया। शिलापट्ट का अनावरण पूर्व पार्षद अशोक सोनकर ने किया। वहीं, विधायक ने पीएम के संसदीय कार्यालय गुरुधाम में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में सड़क, चिकित्सा सहायता, सीवर और पेयजल जैसी समस्याएं आईं। जिनका निस्ताकरण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के पास शिकायती पत्र भेजा गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीएम का जताया आभार
भाजपा जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने पीएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने वाराणसी में 2,642 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर वाराणसी-पं. दीनदयाल उपाध्याय मल्टीट्रैकिंग परियोजना को मंजूरी दी है। इससे न केवल वाराणसी और चंदौली क्षेत्र के विकास में नया आयाम जुड़ेगा बल्कि वाराणसी एवं चंदौली की जनता को अत्यंत सुगम यातायात के साथ पूरे पूर्वी भारत को आवागमन एवं व्यवसाय में सुगमता होगी।
बीएचयू में संगीत एवं मंच कला संकाय के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं ने गीत और नृत्य की मनोरम प्रस्तुतियां दीं। नवागत छात्र-छात्राओं के स्वागत में ठुमरी और दादरा की बयार बही। पंडित ओंकारनाथ ठाकुर प्रेक्षागृह में संगीत की छात्राओं ने सुंदर सुरजनवा साइ रे, नैनन में आन बान गाना गाकर मुग्ध कर दिया। छात्राओं ने ठुमरी अखियां रसीली तोरे श्याम… की प्रस्तुति दी। वहीं, मोरी छोड़ो डगरिया, श्याम दादरा और भजन सुन नवागत छात्र-छात्राएं मुग्ध हो उठे।
बीएचयू में गायन विभाग के डॉ. ज्ञानेश चंद्र पांडेय के निर्देशन में अलंकृता रॉय, प्रियांशु घोष समेत कई कलाकारों और संगीत साधकों ने प्रस्तुतियां दीं। इस कार्यक्रम में आए बीएचयू के एपीआरओ चंदरशेखर ग्वाड़ी ने डिजिटल आईटी टूल्स, डॉ. आशुतोष मोहन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारत अध्ययन केंद्र के डॉ. अमित पांडेय ने लोक कला से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इस दौरान, अक्षत प्रताप सिंह, डालिया मुखर्जी समेत कई छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुतियां दीं।
मिर्जामुराद थाने क्षेत्र के बेनीपुर गांव में बुधवार तड़के फर्राटा पंखे में करंट उतरने से उसकी चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। परिजनों ने युवक का दाह संस्कार मिर्जापुर के अदलपुरा घाट पर किया। बेनीपुर निवासी दिलीप गुप्ता (40) बिस्तर से उठने के बाद पंखे को बंद कर रहा था। इस बीच करंट की चपेट में आ गया।
पत्नी कंचन गुप्ता के शोर मचाने पर परिजनों ने दिलीप को खजूरी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया। दिलीप कबाड़ का फेरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पत्नी समेत अन्य परिजन बेसुध रहे। पुत्री सोनाली (12) और 10 साल का बेटा प्रियांशु है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेलूपुर के स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल में स्क्रीनिंग कैंप में 120 महिलाओं में ग्रीवा कैंसर, स्तन और मुंह के कैंसर की जांच की गई। 30 महिलाओं में कैंसर जैसे लक्षण मिले। . का इलाज ईशा प्रोजेक्ट के तहत महामना कैंसर संस्थान में होगा। शिविर का उद्घाटन कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि 30 से 65 साल की महिलाओं में बच्चेदानी के मुंह (ग्रीवा) के कैंसर, स्तन और मुंह का कैंसर की स्क्रीनिंग की गई।
ईशा प्रोजेक्ट पंडित महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र की ऑफिसर इंचार्ज डॉ. रुचि पाठक ने बताया कि अब तक 14854 महिलाओं की जांच की जा चुकी है। कैंप में स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. क्षितिज तिवारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीषा पांडेय, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक आशीष सिंह मौजूद रहे।
पिता-पुत्र के खिलाफ 13.98 लाख रुपये हड़पने में केस दर्ज
सराफा व्यवसायी का 13.98 लाख रुपये धोखे से हड़पने और चेक फाड़कर फेंकने मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित राजा दरवाजा के रहने वाले मुन्ना लाल सेठ के अनुसार वह रेशम कटरा में चांदी के आभूषण का होल सेल का व्यापार करते हैं।
आभूषण व्यापारी ओम प्रकाश कसेरा और उसके पुत्र राहुल कसेरा निवासी राजा दरवाजा से व्यापारिक संबंध रहा और वे लगातार प्रार्थी से चांदी का आभूषण खरीदते थे। ओम प्रकाश कसेरा व राहुल कसेरा ने 10 व 11 अगस्त 2021 तक 34.669 किलोग्राम चांदी का आभूषण जिसकी कीमत 1398349 रुपये धोखे से हड़प लिया और चेक छीनकर फाड़ दिया। लगातार मांग पर अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
व्यापार का 10 लाख रुपये धोखाधड़ी कर फरार मामले में तीन भाईयों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित नरेंद्र सेठ, मनोज कुमार चौरसिया, दीपक वर्मा, रवि मौर्य, बृजेश प्रजापति, रमेश जायसवाल, अनुज गुप्ता अन्य के अनुसार ककरमत्ता के रहने वाले विकास अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, बिक्रम अग्रवाल के साथ व्यापार करते थे। छह सितंबर को व्यापार का 10 लाख रुपये लेकर तीनों भाई फरार हो गए।
मोबाइल और डेबिट कार्ड चोरी कर 1.94 लाख रुपये निकाले
कैंट स्टेशन पर मोबाइल और डेबिट कार्ड चोरी के बाद खाते से एक लाख 94 हजार रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। रसूलपुर कायस्थ जानकीपुरम लखनऊ निवासी पीड़ित प्रवीण कुमार पांडेय के अनुसार पांच जुलाई को वाराणसी कैंट स्टेशन पर पहुंचा था। इस बीच मोबाइल और डेबिट कार्ड चोरी हो गया। बाद में मालूम चला कि खाते से कई बार में एक लाख 94 हजार रुपये निकाले गए हैं।
किसान दिवस पर बुधवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने किसानों की समस्याएं सुनीं। संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान किसानों की कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई। हरहुआ सहमलपुर के किसान मनोज कुमार पांडेय शिकायत की कि नलकूप बनने के बाद अभी तक नाली नहीं बनी है।
सीडीओ ने जिला कृषि अधिकारी को इस नलकूप की स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति से अवगत कराएं। साथ ही राजकीय नलकूप की क्या स्थिति है, एक सप्ताह में इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। सीडीओ ने लघु सिंचाई विभाग को तीन दिनों में जिले में कितने नाले हैं इनका सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्हों ने यूपी नेडा के अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर रोष जताया।