यूपी – कंफर्म सीटों की टेंशन: पंजाब-दिल्ली से पूर्वांचल के लिए 17 नवंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, नहीं मिल रहे टिकट – INA
दशहरे के बाद दिवाली व छठ पूजा के मौके पर घर जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। मुरादाबाद होकर 14 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेनें पूर्वांचल से दिल्ली व पंजाब के लिए 17 नवंबर तक चलाई जाएंगी। फिलहाल सामान्य ट्रेनों में हजारों यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है।
इन ट्रेनों के चलने से लोगों को कंफर्म टिकट की किल्लत से राहत मिलेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि मुरादाबाद, चंदौसी व बरेली स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव होगा। त्योहार के मौके पर भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं। इसमें पद्मावत एक्सप्रेस व दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस शामिल हैं।