मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नाहिली पर फर्जी मतदान का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एक पोलिंग पार्टी ने कमरा बंद कर लिया। इसके बाद आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। सूचना पर पहुंचे भाजपा नेताओं ने विरोध करते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने मतदान शुरू कराया।
कंपोजिट विद्यालय नाहिली पर बतौर पीठासीन अधिकारी नईम ने सुबह 10 बजे के करीब पोलिंग पार्टी के साथ अंदर से कमरा बंद कर लिया। उनका आरोप था कि उन पर फर्जी वोट डालने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं भाजपा के अभिकर्ता ने पीठासीन अधिकारी पर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया। सूचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया मौके पर पहुंच गए। लेकिन उनके पहुंचने के बाद भी मतदान शुरू नहीं हो सका। मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
जानकारी होते ही एसडीएम घिरोर प्रसून कश्यप और सीओ चंद्रकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विवाद को शांत कराते हुए साढ़े 10 बजे के करीब मतदान शुरू कराया। इस दौरान समाजवादी पार्टी ने भी एक्स पर पोस्ट कर नाहिली स्थित बूथ संख्या 407 पर फर्जी मतदान करने की शिकायत की।
ये भी पढ़ें – UP Bypoll: अखिलेश के गढ़ में भाजपा का ये दांव कर गया काम, अनुजेश ने वो कर दिखाया…जिसकी किसी को न थी उम्मीद
पतली गली में था मतदान केंद्र, अधिकारियों भी थे दहशत में
प्रशासन का दावा है कि सभी मतदान केंद्र सुगम रास्तों पर बनाए गए हैं। लेकिन कंपोजिट विद्यालय नाहिली में बने मतदान केंद्र गांव के बीचों-बीच घनी आबादी में था। इतना ही नहीं यहां जाने का रास्ता इतना संकरा था कि कार बमुश्किल ही अंदर पहुंच पाई। फर्जी मतदान की सूचना पर जब अधिकारी पहुंचे तो उनमें भी इसकी दहशत नजर आई। आनन फानन में किसी तरह पुलिसकर्मियों ने कारों को गलियों से मोड़ कर निकाला।
Entertainment: खुद को WhatsApp पर भेजा मैसेज और फिर लगा ली फांसी, दिग्गज डायरेक्टर ने की आत्महत्या – #iNA
2 minutes ago
World News: अमेरिकी सरकार को प्रोपेगैंडा मुख्यालय – ब्लूमबर्ग बेचने के लिए – INA NEWS
17 minutes ago
National-‘कलमा याद होता तो मेरी कहानी बदल जाती’, पाकिस्तानी गांव में फंसा था भारतीय पायलट, जानें सैफ अली खान के पिता के नाम का क्यों किया था इस्तेमाल? – #INA
19 minutes ago
खबर बाजार -Capex Data : देश में कैपेक्स की क्या है पिक्चर, केंद्र और राज्य में कौन कर रहा है ज्यादा खर्च, प्राइवेट कैपेक्स की क्या है सूरत! – #INA
31 minutes ago
World News: एफए कप फाइनल 2025: क्रिस्टल पैलेस ने मेजर अपसेट में मैन सिटी को हराया – INA NEWS
35 minutes ago
International- ट्रम्प एक ईरान सौदा चाहते हैं, लेकिन यह उनके समर्थकों की मांग से कमजोर हो सकता है -INA NEWS