मैनपुरी के करहल में युवती की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम से बड़ा खुलासा हुआ है। मोहल्ला जाटवान की युवती मरना नहीं चाहती थी। उसने दम निकलने से पहले काफी देर तक जीने के लिए संघर्ष किया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट की माने तो हत्या गला घोंट कर की गई। वहीं, बृहस्पतिवार को गमगीन माहौल में पुलिस मौजूदगी में मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया गया। थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटवान की रहने वाली युवती का शव बुधवार की सुबह बोरे में बंद मिला था।
उसकी दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई थी। मां और पिता का आरोप है कि बेटी कॉलोनी बनने के बाद भाजपा को वोट देना चाहती थी। प्रशांत यादव निवासी तपा की नगरिया इस बात से नाखुश था।
बुधवाार को वह पुत्री को अपने साथ बाइक पर ले गया। पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी व साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बुधवार को पैनल से युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
जख्मों ने बयां की हैवानियत की कहानी घटना को लेकर जहां युवती की गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। वहीं, मृतका के शरीर के ऊपरी हिस्से में जख्मों के निशान आरोपी की हैवानियत की कहानी बयां करने वाले हैं।
निशान बताते हैं कि किस तरह से युवती ने मरने से पहले जीने के लिए संघर्ष किया होगा। लेकिन आरोपियों के . उसकी एक न चली। गला घोंटने के बाद बेरहमी से उसे मार डाला गया।
उधर, बृहस्पतिवार को सीओ संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी व पुलिसबल के साथ गांव में मौजूद रहे और अंतिम संस्कार कराया। घटना के बाद गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। मृतका के घर से चीख पुकार सुनाई दे रही है। माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
शव लादकर ले जाने वाले बोलेरो किसकी युवती की हत्या की गई और शव को बोरे में बंद करने के बाद काफी दूर फेंका गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शव को बोरे में डालने के बाद एक बोलेरो में डालकर नगला अंती तक ले जाया गया था।
बोलेरो किसी झोलाछाप चिकित्सक की बताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दे रही है। लेकिन पुलिस भी वारदात में प्रयुक्त बोलेरो की तलाश में है।