यूपी – कर्मचारी से अमानवीयता: पीएफ मांगने पर निर्यातक ने दी यातनाएं, जमकर पीटा.. निर्वस्त्र कर चेहरे पर किया यूरिन – INA

कटघर थाना क्षेत्र में निर्यात फर्म के मालिक के पोते ने पीएफ मांगने पर एक कर्मचारी को यातनाएं दीं। उसकी पिटाई की और शौचालय में ले जाकर उसे निर्वस्त्र कर चेहरे और शरीर पर यूरिन कर दी। पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने कटघर थाने की पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

कटघर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर सरस्वती विहार निवासी देवेंद्र सिंह ने अपने प्रार्थनापत्र में बताया कि वह कटघर क्षेत्र स्थित निर्यात फर्म में नौकरी करते हैं। वह 1997 से पूरी ईमानदारी और मेहनत से कार्य कर रहे हैं, लेकिन निर्यातक का पोता उसका उत्पीड़न कर रहा है। कई और कर्मचारी भी पोते से परेशान हैं।

पिछले दिनों देवेंद्र ने पीएफ देने की मांग की थी। तभी से निर्यातक का पोता उससे रंजिश रखने लगा। पीड़ित ने बताया कि 30 अक्तूबर को निर्यातक के पोते और फर्म के एक अधिकारी ने उसे पकड़ लिया। दोनों ने उसकी पिटाई की और उसे निर्वस्त्र कर दिया।

आरोप है कि निर्यातक का पोता उसे शौचालय में ले गया और उसके ऊपर यूरिन कर दिया। वह दोनों से माफी मांगता रहा, लेकिन वह नहीं माने। किसी तरह पीड़ित अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। एसएसपी सतपाल अंतिल ने कटघर थाना प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

आश्रम में घुसकर महिला महंत से मारपीट

कटघर थाना क्षेत्र में आश्रम की महिला महंत ने तीन महिलाओं और एक युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया। आरोप है कि युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। आरोपियों ने देवी-देवताओं पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन महिलाओं व युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीड़िता ने बताया कि वह कटघर क्षेत्र स्थित धर्मशाला में बने आश्रम की महंत हैं।

23 अक्तूबर 2024 को वह आश्रम में मौजूद थीं। इसी दौरान आरोपी महिला जित्तो, हिना, नीलम आ गईं। इनके साथ गुलफाम नाम का युवक था। आरोप है कि इन्होंने देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जित्तो ने उसके मुंह में कपड़ा ठूसकर उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया।

हिना और नीलम ने लाठी-डंडों से उस पर वार किए, जबकि गुलफाम ने छेड़खानी की। कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science