यूपी – कर जोरे व्रजपति जू ठाडे गोवर्धन की करत बडाई…श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर में मना गोवर्धन पर्व – #INA
2
पुष्टिमार्गीय श्रीप्रेमनिधि मंदिर में नाथद्वारा के अनुसार हुआ गिर्राज जी पूजन
100 किलो अन्नकूट की प्रसादी का भक्तों ने लिया आनंद, हुए पद गान
आगरा। ऐसो देव हम कबहु न देख्यो सहस्त्र भुजा धर खात मिठाई…पद गान के साथ पुष्टिमार्गीय श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर में मनाया गया गोवर्धन पूजन पर्व। शुक्रवार को कटरा हाथी शाह नाई की मंडी स्थित श्रीप्रेमनिधि मंदिर में गोवर्धन पूजन की धूम रही। ठाकुर श्रीश्याम बिहारी जी के स्वरूप में गोवर्धन महाराज को सेवायत सुनीत गोस्वामी ने गोधन से आकार दिया।
मुख्य सेवायत हरिमोहन गोस्वामी ने पूजन का शुभारंभ किया। इसके बाद भक्तों का तांता गोवर्धन महाराज की पूजा के लिए लगा रहा। मंदिर परिसर में एक ओर भक्त पुष्टिमार्गीय राग पद गायन सेवा दे रहे थे तो दूसरे ओर गिर्राज धरण हम तेरी शरण की जय जयकार कर रहे थे।मंदिर प्रशासक दिनेश पचौरी ने बताया कि द्वारिका और नाथद्वारा के अनुसार ही मंदिर में अपरस की आठों याम की सेवा की जाती है। सेवा के इसी क्रम के अनुसार शुक्रवार को श्रीगोवर्धन महाराज का पूजन किया गया है। मंदिर परिसर में ही बनी 100 किलो की अन्नकूट की प्रसादी का भाेग ठाकुर जी को अर्पित किया गया।
इस अवसर पर सरदार सिंह धाकड़, अमित शर्मा, अखिलेश अग्रवाल, मनीष गोयल, रानू पचौरी आदि का सहयोग रहा।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link