यूपी – कार की बोनट में छिपे थे सांप: वाइल्डलाइफ एसओएस टीम ने किए रेस्क्यू, ऐसे बरतें सावधानी – INA

आगरा के शाहगंज स्थित चाणक्यपुरी में कार की बोनट से 5 फीट लंबा सांप (रैट स्नेक) निकाला गया। कार के रेडिएटर पंखे के पास लिपटा था। वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट की मदद से उसे एक घंटे में निकालकर प्राकृतिक रहवास में छोड़ा गया।